किसानाें काे उपज परिवहन, गाेदाम, के किराए का भुगतान भी करेगी सरकार

अब किसानाें काे उनकी उपज परिवहन, गाेदाम, काेल्ड स्टाेरेज के किराए का भुगतान भी सरकार करेगी। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्याेग मंत्रालय ने यह सुविधा शुरू की है। याेजना के तहत फिलहाल किसानाें काे अालू, प्याज व टमाटर के लिए भुगतान हाेगा। आगे बाकी फलाें व सब्जियाें काे भी इसमें शामिल किया जाएगा। सुविधा के लिए किसान काे अाॅनलाइन आवेदन करना हाेगा।
धार जिले के किसान इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक केएल मंडलाेई ने बताया अालू की फसल लाॅकडाउन से पहले काेल्ड स्टाेरेज में पहुंचाई जा चुकी है। प्याज भी व्यापारियाें ने पहले खरीद लिया था।
आलू-प्याज व टमाटर के परिवहन पर ऐसे मिलेगा भुगतान

सामान्य ट्रक से माल ले जाने पर 2 रु. 84 पैसे प्रति मीट्रिक टन प्रति किलाे के मान से किसान काे भुगतान हाेगा। इसी तरह रीफर वैन से माल परिवहन कराने पर 5 रु. प्रति मीट्रिक टन प्रति किलाे के हिसाब से पैसा मिलेगा। रेल व प्लेन से ले जाने पर इनकी लागत के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। गाेदाम में माल रखने पर 345 रु. प्रति मीट्रिक टन व काेल्ड स्टाेरेज में माल रखने पर 2 हजार रु. प्रति मीट्रिक टन के हिसाब से किसान काे भुगतान हाेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30neNKm

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "किसानाें काे उपज परिवहन, गाेदाम, के किराए का भुगतान भी करेगी सरकार"

Post a Comment