10 पॉजिटिव मिलने के बाद भी नगर में टोटल लॉकडाउन का उल्लंघन

नगर में रविवार को लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। पूरे प्रदेश में जहां रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन है। वहीं नगर में कोरोना के 13 मामले आने के बाद भी प्रशासन के द्वारा ढिलाई बरती जा रही है। नगर के अंदर तो सभी व्यापारियों ने अपना व्यवसाय बंद रखा। नगर के पेट्रोल पंप चौराहे, नई आबादी, सुवासरा गांव चौपाटी और रुनिजा रोड पर सभी दुकानें खुली हुई थीं। नायब तहसीलदार नागेश पंवार ने दिन में पूरे नगर का भ्रमण भी किया लेकिन उन्हें ये दुकानें नहीं दिखाई दीं। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि पेट्रोल पंप और अन्य जगह दुकानें खुलने की मुझे जानकारी नहीं है। इसे मैं दिखवाता हूं। शनिवार को ही नगर में एक परिवार के 10 लोग कोरोना पॉजिटिव आए थे। उसके बाद भी बाजार खुलने को नजरअंदाज किया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32S2mJs
0 Comment to "10 पॉजिटिव मिलने के बाद भी नगर में टोटल लॉकडाउन का उल्लंघन"
Post a Comment