जुलाई के 16 दिन में से 8 दिन बारिश, फिर भी पिछले साल के मुकाबले 4.8 इंच ज्यादा बारिश

इस बार तहसील में मानसून मेहरबान है। हालांकि जुलाई मंे 16 दिन में केवल आठ दिन ही बारिश हुई है। फिर भी इस बार अब तक पिछले साल के मुकाबले 4.8 इंच ज्यादा बारिश दर्ज हुई है। इस बार अब तक कुल 340.35 मिमी (13.6 इंच) बारिश दर्ज हाे चुकी है। जबकि पिछले साल इस अवधि मंे अब तक 220 मिमी (8.8 इंच) बारिश ही दर्ज हुई थी। जुलाई मंे तहसील काे कुल अाैसत बारिश 16 इंच चाहिए रहती है। अब तक तहसील में 13.6 इंच बारिश दर्ज हाे चुकी है। जिससे जुलाई की अाैसम बारिश के लिए सिर्फ 2.4 इंच बारिश की और जरूरत है।
मानसून की अाैसत बारिश का 40% काेटा जुलाई मध्य में पूरा... तहसील की औसत बारिश 34 इंच है। इस बार जुलाई मध्य में 13.6 इंच बारिश हाे गई है। जिससे तहसील की औसत बारिश का 40 प्रतिशत काेटा अब तक पूरा हाे गया है। इस वजह से इस बार पूरे मानसून में अच्छी बारिश का रिकॉर्ड दर्ज हाेने का अनुमान है।

हरियाली के बीच दूध जैसा झरना...
जून में प्री-मानसून में भरपूर बारिश हाे गई थी। तहसील के प्रमुख पर्यटन स्थल पातालपानी, बामनिया कुंड, मेहंदी कुंड, तिंछा फाॅल झरने जून अंत में बहने लगे थे। तहसील से 15 किमी दूर बढ़िया गांव स्थित बामनिया कुंड का झरना भी शबाब पर है। काेराेना के चलते पर्यटक यहां नहीं पहुंच पा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
8 days out of 16 days of July, yet 4.8 inches more rain than last year


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jjvLCe

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "जुलाई के 16 दिन में से 8 दिन बारिश, फिर भी पिछले साल के मुकाबले 4.8 इंच ज्यादा बारिश"

Post a Comment