खुद के जन्मदिन पर लाइनमैन ने कार्यालय को बनाया मयखाना

बिजली कंपनी के लाइनमैन ने अपने जन्मदिन पर कार्यालय को ही मयखाना बना दिया। विभाग के कर्मचारियों और बाहरी लोगों के साथ दिन में ही जमकर जाम छलकाए गए। इसी दौरान नशे में उनके ही किसी साथी ने मोबाइल से वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद कंपनी के आला अधिकारी ने दो दिनों में जांच कर संबंधित लाइनमैन को निलंबित कर दिया।
कर्मचारियों ने बताया षड्यंत्र
जानकारी के अनुसार किला गेट स्थित भवन में बिजली कंपनी का स्विच पाइंट है। यहां तैनात लाइनमैन महेंद्र सिसौदिया का वीडियो वाट्सएप ग्रुप पर 14 जुलाई को वायरल हुआ। इसमें सिसौदिया बाहरी लोगों के साथ स्विच पाइंट के कक्ष में बैठकर शराब पीते नजर आए। वायरल वीडियो की सूचना सामने आते ही विभागीय अफसरों ने लाइनमैन के कृत्य की जांच शुरू कर दी। अधीक्षण यंत्री ए.एच.शेख ने बताया मामला सामने आने के बाद लाइनमैन को निलंबित कर दिया है। वहीं सिसौदिया के कंपनी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी होने के नाते अन्य कर्मचारियों ने इसे षडयंत्र बताया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DXlKuh

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "खुद के जन्मदिन पर लाइनमैन ने कार्यालय को बनाया मयखाना"

Post a Comment