30 साल बाद राखी पर श्रवण नक्षत्र व सर्वार्थ सिद्धि योग

रक्षाबंधन पर्व इस मर्तबा श्रावण मास के अंतिम सोमवार 3 अगस्त को आ रहा है। तीन साल पहले भी श्रावण मास के अंतिम सोमवार को रक्षाबंधन के पर्व का संयोग बना था। श्रावण मास पर श्रवण नक्षत्र और सर्वार्थसिद्धि योग का संयोग 30 साल बाद बन रहा है। इसके साथ ही खास बात यह है कि इस साल श्रावण मास की शुरुआत भी सोमवार से हुई थी और श्रावण मास का समापन भी सोमवार को ही हो रहा है।
कोरोना काल के चलते इस मर्तबा भाइयों के घर पहुंचने वाली बहनों की संख्या कम रहेगी। शहर व आस-पास क्षेत्र में रहने वाली बहनें अपने भाइयों के घर पहुंच जाएगी, लेकिन दूसरे शहरों व अन्य राज्यों में निवास करने वाली बहनें अपने भाइयों तक संभवत: नहीं पहुंच पाएगी। रक्षाबंधन पर वीडियो कॉलिंग कर बहनें भाइयों को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए पर्व मनाएगी।

इस बार राखी का शुभ मुहूर्त सुबह 9:28 बजे से शुरू होकर रात तक रहेगा

दो साल सभद्रा नहीं होने के कारण पूरे दिन राखी बांधने का समय मिला था, लेकिन इस बार राखी के दिन सुबह 9.28 मिनट तक भद्रा होने के कारण सुबह 9.30 बजे बाद राखी का शुभ मुहूर्त प्रांरभ होगा जो रात तक रहेगा। श्रावण अंतिम सोमवार व राखी एक साथ तीन साल पहले 7 अगस्त 2017 को आई थी। पं कैलाश भट्‌ट ने बताया राखी पर भाई अपनी बहन को उसकी नाम राशि के अनुसार क्या वस्तु दे व बहनें अपने भाई के नाम अनुसार कौन से रंग की राशि बांधे ताकि दोनों के लिए शुभ हो।

राशि राखी का रंग उपहार
मेष-वृश्चिक लाल रंग, हरा, सुनेरी लाल, हरे, पीले रंग के परिधान,
माणक, सोने की अंगूठी या चेन
वृषभ-तुला- सफेद, लाल, क्रीम ब्लू, ब्लैक, लालरंग का परिधान
चांदी, हीरे की अंगूठी या हार सेट
मिथुन-कन्या हरे, लाल, सफेद हरा, ब्लैक, सफेद रंग के परिधान,
हरे नग वाले कंगन, अंगूठी या हारसेट
कर्क- श्वेत, लाल,हरा चांदी की वस्तु,क्रीम, लाल रंग के
परिधान, मोती का हारसेट या अंगूठी
सिंह- लाल, सफेद,हरा लाल, हरा, पीले रंग के परिधान
धनु-मीन पीले, लाल, सफेद पीले रंग के परिधान, पुखराज की
अंगूठी, सोने की चेन या अंगूठी,
आर्टीफिशियलबज्वेलरी
मकर-कुंभ हरा,पीले ब्लैक, ब्लू, ग्रीन रंग के परिधान,
घरेलू सामान



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g65g0M

Share this

0 Comment to "30 साल बाद राखी पर श्रवण नक्षत्र व सर्वार्थ सिद्धि योग"

Post a Comment