38 लोगों काे मास्क नहीं पहनने अाैर एक किराना दुकान में भीड़ होने पर किया स्पॉट फाइन

शहर में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने पर शुक्रवार को प्रशासन ने बिना मास्क पहनकर घूमने वाले लोगों के विरुद्ध स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई। वहीं अशोक किराना स्टोर्स गंज बैतूल में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हाेने अाैर लाेगाें की भीड़ मिलने पर स्पॉट फाइन किया गया।
तहसीलदार ओमप्रकाश चोरमा, नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान, राजस्व निरीक्षक अरविंद कुमार सोनी, पटवारी एवं पुलिस दल द्वारा गंज क्षेत्र में बिना मास्क पहने मिले 38 व्यक्तियों पर प्रति व्यक्ति 100 रुपए के हिसाब से 3800 रुपए स्पॉट फाइन किया। अशोक किराना स्टोर्स गंज बैतूल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 1000 रुपए का स्पॉट फाइन किया गया। साथ ही दुकानदारों एवं ग्राहकों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा एक समय में किसी भी दुकान में पांच से अधिक व्यक्तियों के नहीं रहने की समझाइश दी गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jF7OVN

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "38 लोगों काे मास्क नहीं पहनने अाैर एक किराना दुकान में भीड़ होने पर किया स्पॉट फाइन"

Post a Comment