रतलाम जिले में 4 दिन में मिले 60 पॉजिटिव, अब कुल संक्रमित 308

जिले मेें कोरोना संक्रमण की अब तक की सबसे तेज चाल देखने को मिली है। 4 दिन में ही जिले में 60 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। सोमवार को एक साथ 20 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। जुलाई खत्म होने से पहले ही कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया है। इधर, सोमवार को टाटा नगर की एक 90 साल की महिला ने मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया है। ये जिले में कोरोना से सातवीं मौत है।
सोमवार को जो 20 नए पॉजिटिव सामने आए उनमें 13 रतलाम शहर के हैं। नए संक्रमित राम मंदिर, सायर चबूतरा, वेद व्यास कॉलाेनी, नयापुरा, समता नगर, गणेश नगर, अशोक नगर ग्रीन सिटी, अरिहंत परिसर में 1-1, राजस्व कॉलोनी में 2 व पीएंडटी कॉलोनी में 3 पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ आलोट में तीन, जावरा में तीन, रावटी में एक पॉजिटिव मिला है। 13 पुरुष व 7 महिला शामिल हैं। नए पॉजिटिव में सिर्फ दो लोग ही ऐसे हैं, जिनमें कोई लक्षण नहीं दिखा है। 18 लोगों में कोई ना कोई लक्षण सामने आया है।
रावटी में अब तीन पॉजिटिव- रावटी के सदर बाजार में सोमवार को एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। अब तक क्षेत्र में कोरोना के तीन मरीज मिल चुके हैं।
व्यावसायिक क्षेत्रों में फल और सब्जी के ठेले नहीं होंगे खड़े
भीड़ पर अंकुश लगाने के लिए व्यावसायिक क्षेत्रों में फल और सब्जी के ठेले खड़े नहीं करने दिए जाएंगे। साथ ही अवैध रूप से लगने वाली सब्जी मंडियों पर एसडीएम और सीएसपी नजर रखेंगे। कलेक्टर मनीष सिंह ने सोमवार को जारी आदेश में कहा है कि ठेले वाले चलते फिरते ही व्यापार करेंगे। पहले दिन उन्हें हिदायत दी जाएगी और बुधवार से कार्रवाई की जाएगी। अभी वे जिस साइड का मार्केट बंद रहता है, उस तरफ खड़े होकर भीड़ लगा लेते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
60 positives found in 4 days in Ratlam district, now total 308 infected


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30wOJwh

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "रतलाम जिले में 4 दिन में मिले 60 पॉजिटिव, अब कुल संक्रमित 308"

Post a Comment