लॉकडाउन हो या अनलॉक, सफाई मित्र रोज ऐसे ही जुट जाते हैं काम पर, ताकि इंदौर नंबर 1 बना रहे

शहर में मेडिकल वेस्ट बढ़ने के बाद नगर निगम ने फैसला किया है कि वह ढाई हजार स्थानों पर पीले लिटरबिन लगाएगा। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया, इसके साथ ही अब लिटरबिन की देखरेख का जिम्मा जोनल दरोगा और सीएसआई के पास रहेगा।

फुटेज से पता चला

निगम कर्मचारियों द्वारा धार रोड पर लिटरबिन तोड़े जाने का फुटेज सामने आने के बाद कुछ अन्य स्थानों से भी ऐसी शिकायतें आई हैं। इसे देखते हुए ही तय किया कि अब देखरेख सीएसआई, दरोगा करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Locked or unlocked, cleaning friends get up every day at work, so that Indore remains number 1.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eOrUcN

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "लॉकडाउन हो या अनलॉक, सफाई मित्र रोज ऐसे ही जुट जाते हैं काम पर, ताकि इंदौर नंबर 1 बना रहे"

Post a Comment