7 साल की बालिका सहित 65 साल का बुजुर्ग भी संक्रमित, अब तक के सबसे ज्यादा 87 एक्टिव केस

जिले में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। तीन दिन से 15 से ज्यादा पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। मंगलवार को भी 15 नए पॉजिटिव मिले। इनमें 7 साल की बालिका के साथ ही 65 साल का बुजुर्ग भी संक्रमित निकले हैं। जिले में 323 संक्रमित और सबसे ज्यादा 87 एक्टिव केस हो गए है।
मंगलवार को रतलाम शहर के 8, आलोट के 4, ताल के 2 व जावरा में एक पॉजिटिव मिला। रतलाम में पैलेस रोड निवासी 14 साल की बालिका, पैलेस रोड निवासी 22 साल की महिला, पैलेस रोड निवासी 45 साल की महिला, पैलेस रोड निवासी 19 साल की युवती, बिचलावास निवासी 39 साल की महिला, राजीव नगर निवासी 29 साल का पुरुष, साईं नगर निवासी 23 साल की युवती, साईं नगर निवासी 54 साल की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव रही। जावरा के सब जेल में 44 साल का पुरुष पॉजिटिव मिला। आलोट में 29 साल की महिला, 7 साल की बालिका, 50 साल की महिला, 65 साल का बुजुर्ग, ताल में 57 साल की महिला व 58 साल के पुरुष संक्रमित हुए है। मंगलवार को मिली रिपोर्ट में सिर्फ तीन लोग ही फीवर क्लिनिक से आए, इनमें राजीव नगर का एक व ताल के दो लोग शामिल हैं।
त्रिपोलिया गेट के बुजुर्ग को सांस लेने में परेशानी होने पर खुद फीवर क्लिनिक गए
मंगलवार को त्रिपोलिया गेट के एक 55 साल के व्यक्ति को सांस लेेने में परेशानी होने लगी। समाज के सलीम आरिफ ने बताया समाजजनों ने आपसी विचार के बाद उन्हें फीवर क्लिनिक में भेजा। ताकि, बेहतर जांच हो सके। उन्हें मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया। हालांकि, अभी उनके सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। समाज के सलीम आरिफ ने सभी समाजजनों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को यदि कोई लक्षण दिखते हैं, तो वे बिना संकोच के जिला अस्पताल के फीवर क्लिनिक में संपर्क करें।
मेडिकल कॉलेज से दो लोग डिस्चार्ज
मंगलवार को मेडिकल कॉलेज से दो लोगों को डिस्चार्ज किया है। इसी के साथ अब एक्टिव केस 87 हो गए है। रतलाम में ये अब तक के सबसे ज्यादा एक्टिव केस है। संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, रविवार को 19, सोमवार को 20 संक्रमित मिले थे।
15 को दिया था सैंपल, अब भी रिपोर्ट का इंतजार, कलेक्टर को शिकायत
शास्त्री नगर निवासी एक युवती ने 15 जुलाई को सैंपल दिया था। अब तक उन्हें रिपोर्ट नहीं मिल सकी है। मामला मंगलवार को कलेक्टर तक भी पहुंचा।
कान्टेक्ट ट्रेसिंग कर रहे
^नए पॉजिटिव की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। अभी ज्यादातर लोग कांटेक्ट ट्रेसिंग से ही मिले हैं। मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया है।
डॉ. प्रमोद प्रजापति, नोडल अधिकारी, कोविड-19

भोपाल में मंगलवार को 95 नए मरीज मिले, आंकड़ा 4867 पर पहुंचा

भोपाल के 25 इलाकों में पांच दिन रहेगा लॉकडाउन; दो लाख लोग घरों में ही रहेंगे

राजधानी में मंगलवार को 95 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4867 पर पहुंच गई है। इधर, प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 25 क्षेत्रों में 24 जुलाई तक लाॅकडाउन लागू करने का फैसला किया है। शहर में शनिवार और रविवार लॉकडाउन की व्यवस्था पहले ही लागू है। यानी अब इन इलाकों के लोगों को 26 मार्च तक लॉकडाउन में ही रहना होगा।
नए व्यवस्था के आदेश मंगलवार रात 8 बजे से प्रभावी हो गए हैं। हालांकि लालघाटी, भेल, शिवाजी नगर सहित कुछ अन्य इलाकों में यह व्यवस्था गुरुवार रात से लागू होगी। अब एसडीएम अपने क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन पर निर्णय लेंगे। इसके अलावा शहर में अब रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। पहले समय रात 10 बजे सुबह 5 बजे तक था। एडीएम सतीश कुमार एस ने बताया कि लॉकडाउन लगने से शहर में करीब दो लाख आबादी कवर होगी। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। लोगों को घरों में ही रहना होगा।।

कोरोना वैक्सीन : ट्रायल के लिए दाे दिन में दो हजार लोग आए, पहला डाेज कल देंगे

नई दिल्ली | काेराेना वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के लिए दिल्ली एम्स में दाे दिन में ही करीब दाे हजार लाेग पंजीकरण करवा चुके हैं। वैक्सीन ट्रायल में इस काम के िलए अक्सर महीनाें लग जाते हैं। एम्स में पंजीकरण करवाने वालाें की स्क्रीनिंग कर कुल 100 लाेगाें पर ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल में शामिल पहले ग्रुप काे गुरुवार काे काेराेना वैक्सीन की पहली डाेज दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि भारत बॉयोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा तैयार वैक्सीन का एम्स सहित देश में 12 अलग-अलग जगहों पर ट्रायल होना है। एम्स में ट्रायल की जिम्मेदारी संभाल रहे कम्यूनिटी मेडिसीन विभाग के डॉ. प्रो. संजय राय ने बताया किइतनी जल्दी इतने लोगों के आने की उम्मीद नहीं थी। पहले फेज में इतने लाेगाें ने पंजीकरण करवा लिया है कि इन्हीं में से दूसरे फेज के लिए भी लोगों काे चुना जा रहा है। दूसरे फेज के लिए 250 लोग चुने जाएंगे।

देश में 35,823 नए मरीज, 649 माैत
नई दिल्ली | देश में मंगलवार काे 35,823 काेराेना संक्रमित मिले। इसके साथ ही संक्रमिताें का अांकड़ा 11,88,013 तक पहुंच गया। एक दिन में 649 मरीजाें की माैत भी हुई। अब तक कुल 28,697 लाेगाें की काेराेना संक्रमण के कारण जान जा चुकी है। देश में काेराेना से मृत्यु दर 2.4% है। अभी तक 7,44,464 लाेग ठीक हाे चुके हैं। रिकवरी रेट 63% के करीब पहुंच चुका है। इसी बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रभावी प्रबंधन के कारण देश में माैताें की दर लगातार कम हाे रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hp3DLU

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "7 साल की बालिका सहित 65 साल का बुजुर्ग भी संक्रमित, अब तक के सबसे ज्यादा 87 एक्टिव केस"

Post a Comment