मढ़ई में हाथियों की राेज हाेगी मालिश, मनपसंद भोजन भी परोसेंगे

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई में गुरुवार से सात दिवसीय हाथी उत्सव का शुभारंभ हुआ। खरेर नाके स्थित हाथी कैंप में सात दिनाें तक 6 हाथियों काे रखा जाएगा। इस दौरान सभी हाथियों की राेजाना मालिश होगी और उन्हें मनपसंद भोजन कराया जाएगा। इसमें गन्ना, मक्का, केला आदि भोजन परोसे जाएंगे। स्वास्थ्य का परीक्षण के साथ उनके नाखूनों की सफाई सहित अन्य टेस्ट किए जाएंगे।

एसडीओ आरएस भदौरिया ने बताया कि सात दिवसीय हाथी उत्सव का समापन 2 सितंबर को होगा। वहीं महावत का भी डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। एसडीओ भदौरिया ने बताया सभी हाथी प्रशिक्षित हैं। इन्हें बाघ को पकड़वाने में महारत हासिल है। बाघ पकड़ने के दौरान इन हाथियों की मदद ली जाती है।

मढ़ई में विक्रमादित्य का केक काटकर मनाया जाएगा जन्मदिन

मढ़ई के खरेर कैंप में 6 हाथी हैं। इनमें अंजुमन (60), स्मिता (40), लक्ष्मी (9), प्रिया (30) एवं सिद्धनाथ (40) और 3 साल का विक्रमादित्य शामिल है। कैंप प्रिया उसकी बेटी लक्ष्मी तथा बेटा विक्रमादित्य एक ही परिवार के सदस्य हैं। एसडीओ भदौरिया ने बताया 2 सितंबर को विक्रमादित्य 3 वर्ष का हो जाएगा। मढ़ई में केक काटकर उसका जन्मदिन मनाया जाएगा।

यह हाेगी जांच : यूरिन टेस्ट, ब्लड टेस्ट, हािथयों के शरीर पर घाव हाेने की जांच की जाएगी। शुक्रवार को मक्का, चना, गन्ना, केला, गुड के साथ अन्य मौसमी फल का भोजन कराया जाएगा। यह जानकारी रेंजर मुकेश साहू ने दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Elephants will offer massages, will also serve favorite food


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hE9NIA

Share this

0 Comment to "मढ़ई में हाथियों की राेज हाेगी मालिश, मनपसंद भोजन भी परोसेंगे"

Post a Comment