महिला उत्पीड़न की एफआईआर ससुराल-मायके दोनों से हो सकती

वन स्टॉप सेंटर एवं ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ’ अभियान की समीक्षा बैठक कलेक्टाेरेट चेंबर में हुई। इस दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि महिला उत्पीड़न के संबंध में ससुराल एवं मायके दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज की जा सकती है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इस संबंध में सभी थानों को भी सूचना प्रेषित की जाए।
वन स्टॉप सेंटर पर रिक्त पद हैं, उनको आवश्यकता अनुसार समय पर भरें। इसके साथ ही आउटसोर्स से व्यक्ति भी नियमानुसार रख सकते हैं। पुलिस महकमे से कहा कि गश्त करने वाले व्यक्ति को उस क्षेत्र में कड़ी नजर रखने के लिए कहें। बच्चों के हेल्थ चेकअप एवं उनका फॉलोअप भी लेते रहें। इसके साथ ही स्कूल एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं पर बच्चों का अधिक से अधिक ध्यान केंद्रित करवाएं। जिपं सीईओ ऋषव गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी रमा मुकाती, वन स्टाॅप प्रशासक धापू गौड़, प्रशिक्षु डीएसपी किरन चौहान सहित अन्य मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b4Zk6Q

Share this

0 Comment to "महिला उत्पीड़न की एफआईआर ससुराल-मायके दोनों से हो सकती"

Post a Comment