जिला कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व नपाध्यक्ष, तहसीलदार, कोविड केयर सेंटर के डॉक्टर भी संक्रमित

जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को 32 पॉजिटिव मिले। इसके अलावा एक मरीज की दूसरी बार रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं इंदौर में इलाज के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष भी संक्रमित निकले। गुरुवार को आई रिपोर्ट में सुवासरा तहसीलदार, पूर्व नपाध्यक्ष, कोविड केयर सेंटर पर पांच माह से निरंतर सेवा दे रहे चिकित्सक भी संक्रमित पाए गए।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष व कुछ पार्षद व पार्षद पतियों का सात-आठ दिन से स्वास्थ्य खराब है। जिलाध्यक्ष स्वास्थ्य उपचार के लिए दो दिन पहले इंदौर वेदांता अस्पताल पहुंचे। यहां जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। वहीं मंदसौर में आए पॉजिटिव में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भी शामिल हैं। उनका पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य खराब चल रहा है। इन्होंने बुधवार को प्रशासन को जानकारी दी। सैंपल लिया तो पॉजिटिव आई। इनके साथ सुवासरा
तहसीलदार स्वयं कोरोना पॉजिटिव हैं। कुछ महीनों से कोरोना रोकथाम के कार्यों में लगे थे, कई बार पॉजिटिव व उनके संपर्क में आए लोगों से मिलना पड़ता है। इसी दौरान किसी के संपर्क में आने से संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है।

डाॅक्टर काे सांस में थी समस्या
गुरुवार को जीएनएमटीसी कोविड केयर सेंटर पर पांच माह से मरीजों की सेवा कर रहे चिकित्सक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनको दो दिन पहले सर्दी हुई थी जिससे सांस लेने में समस्या हो रही थी। उन्होंने स्वयं का टेस्ट कराया व गुरुवार को पॉजिटिव आए। इसके अतिरिक्त जिलेभर में पॉजिटिव मिले है। इसमें भानपुरा, गरोठ, पिपलियामंडी, सीतामऊ, दोलतपुरा, चंद्रपुरा व शहर की विभिन्न कॉलोनियों में कुल 32 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ljoL9c

Share this

0 Comment to "जिला कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व नपाध्यक्ष, तहसीलदार, कोविड केयर सेंटर के डॉक्टर भी संक्रमित"

Post a Comment