नपा ने झोपड़ियां व पटवारी के मकान से हटाया अतिक्रमण

नगरपालिका ने गुरुवार को संजय गांधी स्टेडियम के बाहर रोड किनारे बनी झोपड़ियों एवं जनता कॉलोनी में पटवारी केपीसिंह के मकान का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। पटवारी ने इस कार्रवाई के विरोध में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही।
मंदसौर में गुरुवार को नगरपालिका ने शहर में संजय गांधी स्टेडियम के सामने महू-नीमच राजमार्ग के किनारे लोहारों की झोपड़ियों को हटाने की कार्रवाई की। मामले में जिम्मेदारों का कहना है कि सड़क किनारे झोपड़ियां होने से हादसे की अाशंका बनी रहती है। यही कारण है कि पहले भी इन्हें यहां से हटाया गया था लेकिन इन्होंने वापस झोपड़ियां बना लीं। इनकी सुरक्षा को देखते हुए यहां से हटाया है। इसके बाद नपा अमला जनता कॉलोनी में केपीसिंह पटवारी के निवास पर पहुंचा। पिछले माह भी नपा अमला केपीसिंह के यहां अतिक्रमण हटाने पहुंचा था। उस समय नपा ने 5 बॉय 7 फीट का अतिक्रमण हटाया था। इसके बाद गुरुवार को नपा अमला वापस यहां पहुंचा। नपा अधिकारियों के अनुसार पटवारी द्वारा सीवरेज लाइन व गली की जगह पर 5 बॉय 33 फीट पर अतिक्रमण कर रखा है। अभी 5 बॉय 26 फीट अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। नपा उपयंत्री सीएम अठवालिया ने बताया कि यह कार्रवाई कलेक्टर व हाउसिंग बोर्ड के निर्देश में की जा रही है। मामले में पटवारी केपीसिंह ने बताया कि मेरे पास मकान की 9 बॉय 90 फीट का रजिस्ट्री है। मैंने उन्हें नपती करने की मांग की तो कोई नपती करने को तैयार नहीं है। यह कुछ लोगों के दबाव व प्रभाव में कार्रवाई की जा रही इसलिए कोई सुनने को तैयार नहीं है। अब इंसाफ के लिए न्यायालय में जाऊंगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Napa removed encroachment from huts and patwari houses


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b5SayQ

Share this

0 Comment to "नपा ने झोपड़ियां व पटवारी के मकान से हटाया अतिक्रमण"

Post a Comment