रायरू मालगोदाम में 9 माह बाद भी नहीं बनी चौकी, माल चोरी होने का डर

रायरू मालगोदाम को चालू हुए करीब 9 माह हो चुके हैं। लेकिन अब तक यहां पेयजल की व्यवस्था नहीं की गई। इससे व्यापारियों को माल चोरी होने का डर सता रहा है। इस बात को लेकर गुुरुवार को रायरू का निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम संदीप माथुर को चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया। झांसी मंडल के डीआरएम संदीप माथुर ने कहा कि जल्द ही आरपीएफ की चौकी स्थापित की जाएगी। मजदूरों को पानी मिल सके इसके लिए भी इंतजाम जल्द करवाएंगे। बिजली गुल नहीं हो इसके लिए भी इंतजाम किया जाएगा।

रायरू माल गोदाम 20 अक्टूबर 2019 से चालू हो गया था। ले न टीन शेड की बाहरी लंबाई कम होने के कारण बारिश का पानी अंदर चला जाता है। इससे सीमेंट भीग जाता है, जिससे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। इस अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष-विजय गोयल, मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल, कोषाध्यक्ष-बसंत अग्रवाल, संदीप जैन, विवेक हरलालका, गोविंद बागडोदिया और मोहन तिवारी आदिशामिल थे ।

मालगोदाम की यह हैं समस्याएं

  • बारिश का पानी गोदाम के अंदर भर रहा है, जिससे सीमेंट सहित अन्य माल खराब हो रहा है। इसके लिए टीन शेड के दोनों ओर 4 फीट की लंबाई बढ़ाने की मांग की।
  • पेयजल की व्यवस्था नहीं है। इससे सैकड़ों मजदूर पीने के पानी के लिए परेशान हैं। अभी व्यापारियों द्वारा प्रतिदिन अपने खर्चे पर 5 टैंकर पानी मंगवा रहे हैं।
  • मर्चेंट रूम की लाइट अक्सर चली जाती है, इससे कंप्यूटर बंद हो जाते हैं। लाइट नहीं होने से व्यवसायी बिल नहीं बना पाते हैं । इस समस्या के समाधान हेतु मर्चेंट रूम की लाइट को ईटी लाइन से कनेक्शन देने की मांग की।
  • लाइन नंबर-07 के पास मेन गेट है । लाइन नं.-07 एवं 08 के बीच में हाइटेंशन इलेक्ट्रिक पोल लगे हैं। यह पोल में सुरक्षात्मक उपाय नहीं किए गए इससे दुर्घटना होने का डर बना रहता है। हाल में एक ट्रक पाेल से टकरा गया था।
  • रेलवे की ओर से खाने-पीने के लिए स्टाल की व्यवस्था नहीं की गई, इसलिए खानपान की उचित व्यवस्था की जाए ।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gGKjtl

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "रायरू मालगोदाम में 9 माह बाद भी नहीं बनी चौकी, माल चोरी होने का डर"

Post a Comment