सोनू यादव की हत्या के दोनों आरोपियों को जेल भेजा
शाजापुर निवासी सोनू यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पूरा होने पर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से इन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में सैलाना जेल भेजने के आदेश हुए। इस चर्चित हत्याकांड में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी उसी दिन कर ली और सलाखों के पीछे भेज दिया। अब केवल पुख्ता सबूत-गवाह जुटाकर चालान कोर्ट में पेश करना बाकी है। इसमें पुलिस जल्दबाजी नहीं चाहती क्योंकि हर बिंदु की अच्छे से जांच-पड़ताल करने के बाद चालान पेश करेंगे तो आरोपियों को सजा दिलाना आसान होगा। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के पास चालान पेश करने के लिए 90 दिन हैं।
सिटी थाना प्रभारी वीडी जोशी एवं जांच अधिकारी एसआई रघुवीर जोशी ने बताया आरोपी राम यादव एवं पवन पांचाल दोनों निवासी जाटों का वास रतलाम ने 5 जुलाई की सुबह आंटिया चौराहे के पास वेनिला ब्यूटी पार्लर में घुसकर तैयार हो रही दुल्हन सोनू यादव निवासी शाजापुर की गला रेतकर हत्या कर दी थी। राम ने गला काटकर हत्या की इसलिए वह मुख्य आरोपी है और पवन ने मदद की इसलिए उसे सहआरोपी बनाकर गिरफ्तार किया। इन्हें 9 जुलाई तक के लिए रिमांड पर लिया था। इस दरमियान वारदात में उपयोग किया गया चाकू और ये जहां-जहां गए थे वहां के जरूरी सीसीटीवी फुटेज जब्त किए हैं। कई लोगों के बयान भी लिए। पूछताछ पूरी होने के बाद गुरुवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया, वहां से जेल भेजने के आदेश हुए। शाम को सैलाना जेल दाखिल करवा दिया गया। अब सबूत, गवाह के साथ डायरी तैयार करके चालान पेश करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZfqYJL
0 Comment to "सोनू यादव की हत्या के दोनों आरोपियों को जेल भेजा"
Post a Comment