जीतू बोला- होराइजन के फ्लैट निखिल कोठारी ने बेचे, मुझे बेवजह फंसाया

मानव तस्करी और दुष्कर्म मामले में आरोपी जीतू सोनी अभी तुकोगंज थाने में पुलिस रिमांड पर है। टीआई निर्मल श्रीवास ने बताया जीतू से होराइजन अपार्टमेंट में फ्लैट मालिकों के साथ हुई धोखाधड़ी और होटल बेस्ट वेस्टर्न में निवेशकों के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ की जा रही है।
होराइजन के जिन लोगों की रजिस्ट्री व दस्तावेज पुलिस को जब्त करने हैं, उसे लेकर उसने कहा कि दस्तावेज उसके अखबार के दफ्तर में थे, जिसे प्रशासन ने तोड़ दिया है। सूत्रों की मानें तो होराइजन अपार्टमेंट में हुई फ्लैट की धोखाधड़ी में जीतू ने सारा आरोप फरार कारोबारी निखिल कोठारी पर मढ़ दिया है। उसने कहा है कि होराइजन के फ्लैट मैंने नहीं बल्कि निखिल ने बेचे थे। मुझे बेवजह उलझाया है। वहीं लोकस्वामी प्रेस के स्वामित्व को लेकर यही बोला है मैं उसका प्रधान संपादक हूं और ये मेरा वैधानिक ढंग से लिया गया पेपर था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jeetu said - Nikhil Kothari sold Horizon flats, implicated me unnecessarily.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gE6AI4

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "जीतू बोला- होराइजन के फ्लैट निखिल कोठारी ने बेचे, मुझे बेवजह फंसाया"

Post a Comment