कांग्रेस के नेता गोविंद सिंह बोले- किसी सिंधिया समर्थक मंत्री को नहीं दें राजस्व विभाग

भाजपा से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डाॅ. गोविंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है। सिंह ने कहा कि सिंधिया के समर्थक किसी भी मंत्री को राजस्व विभाग नहीं दिया जाए, क्योंकि सिंधिया परिवार जमीनें हड़पने का काम करता है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में शासकीय जमीन पर गजट नोटिफिकेशन के बावजूद सिंधिया ने परिवार और ट्रस्ट के नाम से गलत तरीके से जमीनें आवंटित करा ली हैं।

सिंह ने यह भी कहा कि राजस्व विभाग में अगर सिंधिया के लोग रहेंगे तो प्रदेश की महत्वपूर्ण जमीन हड़प ली जाएंगी, क्योंकि ग्वालियर में आज भी कई जमीनों पर सिंधिया का कब्जा है और कोर्ट में विवाद भी चल रहा है। गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुनौती दी कि अगर उनमें हिम्मत है तो शिवपुरी, ग्वालियर और गुना में जो भी विवादित जमीन है, उनकी जांच करा ली जाए। सिंधिया परिवार दोनों दलों में मिला रहता है और केवल जमीन हड़पता रहता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Congress leader Govind Singh said - Do not give revenue department to any pro-Scindia minister


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e1DNLW

Share this

0 Comment to "कांग्रेस के नेता गोविंद सिंह बोले- किसी सिंधिया समर्थक मंत्री को नहीं दें राजस्व विभाग"

Post a Comment