सर्दी, बुखार और खांसी के मरीजाें की थर्मल स्क्रीनिंग की

किल काेराेना कैंपेन के तहत बुधवार काे कमताड़ा में डाेर टू डाेर सर्वे किया। इस दाैरान सर्दी, बुखार और खांसी से पीड़ित मरीजाें की स्क्रीनिंग की। इस दाैरान सुपरवाइजर बानो बी, एएनएम अनीता गायकवाड़, आशा सहयाेगी किरण राजपूत, आशा कार्यकर्ता कमलती श्रीवास व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वंदना राठौर ने उपस्थित रहकर स्क्रीनिंग का काम किया। साथ ही ग्रामीणाें काे मुंह पर मास्क लगाने, बेवजह घर से न निकलने तथा साेशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी।
किसानाें की 50 एकड़ में खराब हुई साेयाबीन बाेवनी
कई गांवाें में साेयाबीन की बाेवनी खराब हाेने से किसानाें काे आर्थिक नुकसान हाे चुका है। लछाेरा के किसान छोटू पटेल ने बताया गांव की करीब 50 एकड़ की बाेवनी खराब हुई है। किसी भी किसान काे पीएम बीमा याेजना का लाभ नहीं मिला है। उनके 20 एकड़ के खेत में अधिक बारिश से बाेवनी खराब हाे गई, जिससे हजाराें रुपए का नुकसान हुआ है। किसानाें काे याेजना के तहत मदद मिलनी चाहिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iGHaLP
0 Comment to "सर्दी, बुखार और खांसी के मरीजाें की थर्मल स्क्रीनिंग की"
Post a Comment