आंधी से झुका अस्थायी यात्री प्रतीक्षालय का टीन शेड, लाेगाें ने पंचायत से सुधार की मांग की

रहटगांव राेड पर माध्यमिक शाला भवन के सामने बना अस्थायी यात्री प्रतीक्षालय क्षतिग्रस्त हाे गया है। इसे माली मोहल्ले के ग्रामीणों की सुविधा के लिए ग्राम पंचायत ने बनवाया था। आंधी के कारण प्रतीक्षालय का लाेहे का पाइप और टीन झुक गए हैं। इससे टीन शेड काफी नीचे आ गया है। हालांकि अभी बसें बंद हाेने से यात्री इसका उपयाेग नहीं कर रहे हैं।
माेहल्ले के कई लाेग शेड के नीचे खड़े हाेते हैं, जिन्हें परेशानी हाे रही है। पास में एक दुकान भी है, जहां आने वाले ग्रामीण शेड के नीचे बैठ जाते हैं। ग्रामीण अजय सोलंकी, चंद्रगोपाल सोलंकी, राधेश्याम गहलोत ने कहा कि बारिश हाेने पर कई राहगीर व माेहल्ले के लाेग शेड के नीचे खड़े हाेते हैं। पंचायत को जल्द शेड काे सुधारना चाहिए। इस संबंध में सचिव रामकृष्ण कुशवाहा ने कहा जल्द ही प्रतीक्षालय का टीन शेड सुधराया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fbQmG7
0 Comment to "आंधी से झुका अस्थायी यात्री प्रतीक्षालय का टीन शेड, लाेगाें ने पंचायत से सुधार की मांग की"
Post a Comment