ना ग्लव्ज पहने, ना ही सैनिटाइजर रखा, जेडी बोलीं- कोई बुखार का मरीज मिल गया तो क्या करोगी

किल कोरोना अभियान में स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त संचालक अनुसूइया गवली रतलाम में पहुंचीं। एक कर्मचारी तो बिना ग्लव्स पहने सर्वे में घूम रही थी, उनके पास सैनिटाइजर भी नहीं था। ऐसे में जेडी ने भी चौंक कर पूछ लिया कि कोई बुखार का मरीज मिल गया तो आप क्या करोगी।
संयुक्त संचालक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलपांक, उपस्वास्थ्य केंद्र रत्तागढ़खेड़ा, बिरमावल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामली पहुंचीं। उप स्वास्थ्य केंद्र सेजावता में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ममता मालवीय ड्यूटी पर नहीं मिली। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलपांक में संविदा एएनएम सीमा मईडा किल कोरोना अभियान के नियमों का पालन करती हुई नहीं मिली। वे पल्स ऑक्सीमीटर से लोगों की जांच भी नहीं कर रही थी। संयुक्त संचालक ने दोनों को कारण बताओ सूचना पत्र देकर 7 दिन में जवाब मांगा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Neither wearing gloves, nor kept sanitizer, JD said - what will you do if you get any fever patient


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38sYm2I

Share this

0 Comment to "ना ग्लव्ज पहने, ना ही सैनिटाइजर रखा, जेडी बोलीं- कोई बुखार का मरीज मिल गया तो क्या करोगी"

Post a Comment