निगम की फर्जी रसीदें छपवाने वाला मास्टर माइंड रिमांड पर

महापौर व निगम कमिश्नर के नाम से पंपलेट व मॉस्क नहीं पहनने वालों पर स्पॉट फाइन के लिए एक हजार फर्जी रसीदे छपवाने वाला हीरापथ मानसरोवर जयपुर निवासी अंचित शर्मा की कॉल डिटेल आने पर काफी कुछ खुलासा होगा। बुधवार को कोर्ट में पेश करने पर उसका एक अगस्त तक का पुलिस रिमांड मिला है। उसके साथ पुलिस ने प्रिटिंग प्रेस संचालक विकास निवासी आनंदनगर को गिरफ्तार कर सहआरोपी बनाया था बुधवार को विकास के साथी मनोज को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वे दोनों भी रिमांड पर है। नगर निगम के कर्मचारियों से भी आरोपियों के तार जुड़े हो सकते है इसी की छानबीन करने के लिए आरोपियों का कोर्ट से रिमांड लिया गया। माधवनगर सीएसपी रवींद्र वर्मा ने बताया आरोपी अंचित इंदौर के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर ठेकेदार के यहां काम करने आया था और इस बारे में जानकारी जुटाई गई लेकिन उसके पास से इंदौर नगर निगम के अलावा जयपुर ट्रैफिक पुलिस की भी जॉली रसीदें सामने आई है, जिससे यह पूरी संभावना है कि उसने उक्त शहरोंं में भी फर्जी अधिकारी बनकर जालसाजी की होगी। आरोपी की कॉल डिटेल निकलवाई गई है जिसमें यह पता चलेगा कि वह वाकई में कहां से आया। उसके कहने पर पंपलेट व रसीदें छापने वाले विकास ने पूछताछ में बताया कि उसकी मशीन में खराबी होने पर उसने पड़ोसी प्रिटिंग प्रेस संचालक मनोज से रसीदंे छपवाई थी इसलिए उसे भी आरोपी बनाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X9LkTh

Share this

0 Comment to "निगम की फर्जी रसीदें छपवाने वाला मास्टर माइंड रिमांड पर"

Post a Comment