नकली बीड़ी के 220 पैकेट जब्त, गिरफ्तार दुकानदार रिमांड पर

नकली 30 नंबर बीड़ी के 220 पैकेट समेत एक दुकानदार को पिपलिया चौकी पुलिस ने गुरुवार को दबिश देकर पकड़ा। आरोपी को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया, जिसे न्यायालय ने 4 दिन की रिमांड पर सौंपा। जानकारी के अनुसार भरत बीड़ी के चैकिंग अधिकारी हरिगोविंदसिंह ने पिपलिया शासकीय बालक उमावि के सामने एक दुकानदार से बीड़ी का बंडल खरीदा जो नकली था। अधिकारी ने इसकी सूचना पिपलिया पुलिस को दी, सूचना पर पुलिस पहंुची व धनोतिया किराना एंड फोटोकॉपी के नाम से संचालित दुकान पर दबिश दी। इसके बाद पुलिस विराट कॉलोनी स्थित दुकानदार के घर भी पहंुची। दुकानदार से तीन बक्सों में भरे 30 नंबर बीड़ी के 220 पैकेट जब्त किए। जब्त शुदा बीड़ी के बंडल की कीमत 88 हजार रुपए बताई है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी पहचान विराट कॉलोनी निवासी संदीप पिता कचरूलाल पोरवाल (30) होना बताई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 एवं कॉपीराइट एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया, आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जिसे 31 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर सौंपा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34GCvFc
0 Comment to "नकली बीड़ी के 220 पैकेट जब्त, गिरफ्तार दुकानदार रिमांड पर"
Post a Comment