धोखाधड़ी करके सुवासरा के व्यापारी से 251 क्विंटल गेहूं ले जाने वाला आरोपी ट्रक सहित गिरफ्तार, 2 फरार

नगर के एक व्यापारी से धोखाधड़ी करके 251 क्विंटल गेहूं ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने ट्रक सहित गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी समरथ सिनम ने बताया 29 जुलाई को दीपक फ्रेंड केरियर शामगढ़ के ट्रांसपोर्ट के माध्यम से ट्रक (आरजे 14 जीके 5134) में 251 क्विंटल गेहूं धनोतिया ट्रेडिंग कंपनी सुवासरा के मालिक घनश्याम पिता केशरीमल धनोतिया के गोदाम से तीन व्यक्तियों ने भरा।
करीब पांच लाख तीन हजार रुपए कीमत का गेहूं भरकर दाता कृपा फ्लोअर मिल प्राइवेट लिमिटेड प्रभानी महाराष्ट्र पहुंचाने के लिए 20 हजार रुपए देकर रवाना किया। ट्रक में सवार होकर आए 3 व्यक्तियों ने दो मोबाइल नंबर दिए थे। उन पर संपर्क करने पर मोबाइल बंद आए तथा 2 अगस्त तक माल गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंचाया। फरियादी घनश्याम धनोतिया की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया। एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने थाना प्रभारी सुवासरा को टीम सहित अनुसंधान के लिए मेवात हरियाणा व राजस्थान रवाना किया। अनुसंधान में पाया गया कि आरोपी अरशद पिता मोज खां मेवाती (35) निवासी ग्राम बागोडा थाना किशनगढ़ बास जिला अलवर राजस्थान ने साले नसीम पिता हुमायूं उर्फ रोबरा मेव निवासी हरियाणा एवं सगे भतीजे साहिल पिता रशीद मेव के साथ मिलकर फर्जी नंबर प्लेट से इसी ट्रक के जैसा हुलिया वाला ट्रक बनाया। फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अपने ही ट्रक में धनोतिया ट्रेडिंग कंपनी से 251 क्विंटल गेहूं भरकर सुवासरा से निकलकर सुकेत पहुंचकर वापस फर्जी नंबर प्लेट निकालकर अपनी नंबर प्लेट लगा ली। ट्रक को नसीम के घर दोहा ले गए तथा अन्यत्र बेचने के लिए ले जाते समय ग्राम नौगांवा जिला अलवर राजस्थान के उक्त ट्रक को मय गेहूं के जब्त कर समस्त टोल पर्चियां तथा दस्तावेज जब्त किए हैं। आरोपी अरशद को गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपी साहिल एवं नसीम फरार हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Accused of carrying 251 quintals of wheat from fraudulent businessman arrested with truck, 2 absconding


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31tBr4d

Share this

0 Comment to "धोखाधड़ी करके सुवासरा के व्यापारी से 251 क्विंटल गेहूं ले जाने वाला आरोपी ट्रक सहित गिरफ्तार, 2 फरार"

Post a Comment