विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम करने के लिए बैठक हुई।

गांव में बीते दिनों में रानीपुर में दो कोरोना पॉजिटिव निकले। इसके बाद आयुष विभाग की टीम प्रतिदिन लोगों के सैंपल ले रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर में पदस्थ आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार अहिरवार और उनकी टीम ने शुक्रवार को 16 सैंपल लिए। डॉक्टर ने बताया कि कोरोना महामारी जब से आई है, तभी से लेकर आयुष विभाग प्रत्येक दिन रानीपुर क्षेत्र के सभी गांव में जाकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने मास्क पहनने अपील भी कर रहे हैं। इससे कोरोना महामारी से बचा जा सके।
डॉक्टर संतोष कुमार अहिरवार ने बताया कि जबसे कोरोना महामारी क्षेत्र में फैली हुई है, तब से अब तक कुल 42 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। रानीपुर क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया बनाया है। एएनएम व आशा सहयोगी द्वारा ग्रामीणों को घर में रहने की समझाइश दी जा रही है। मरीजों को दवाइयां भी वितरित कर रहे हैं। डॉक्टरों की टीम गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य भी जोरों से कर रही है। इस टीम में मुख्य रूप से नरेश झरबड़े, संजय मासोदकर, अनिल आहाके, नीतू जावलकर, सविता दशयाम, सरला राठौर, अनीता पंडाग्रे, आरती मिस्त्री मुख्य रूप से शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30BJm03
0 Comment to "विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम करने के लिए बैठक हुई।"
Post a Comment