कोरोना संक्रमण के 30 सैंपल निगेटिव, डंगरहाई के संक्रमित स्वस्थ होकर लौटे

कोरोना संक्रमण की जांच के लिए भेजे गए 30 सैंपलों की रिपोर्ट रविवार को निगेटिव आई है। इसी के साथ ही डंगरहाई में मिले चार संक्रमित स्वास्थ्य होकर घर लौट आए हैं। इसके अलावा 4 महिला 6 पुरुष के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। बीएमओ डॉ. जेएस परिहार ने बताया बीते सप्ताह लिए सैंपलों में से 30 रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। सभी 30 निगेटिव निकली है। वहीं डंगरहाई में मिले कोरोना संक्रमित 2 बच्चें, 2 महिला कोविड सेंटर होशंगाबाद में उपचार लेकर स्वास्थ्य हो गए हैं। चारों का सेकंड सैंपल निगेटिव आने पर सेंटर से छुट्टी दे दी है। वर्तमान में मालगुजार मार्केट से मिला 62 वर्षीय कपड़ा व्यापारी बुजुर्ग ही कोरोना संक्रमित है। जिसका कोविड सेंटर में इलाज चल रहा है। प्रथम चरण में बुजुर्ग के संपर्क में आने वाले 13 सदस्यों को संस्थागत क्वारेंटाइन किया गया है। बुजुर्ग के निवास और दुकान के आसपास क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया। कंटेनमेंट क्षेत्र में आवागमन करने पर पाबंदी लगा दी है। कंटेनमेंट क्षेत्र में निवास करने वालों को प्रशासन ने आवश्यक सामग्री के लिए कांटेक्ट नंबर उपलब्ध कराया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30kiJww

Share this

0 Comment to "कोरोना संक्रमण के 30 सैंपल निगेटिव, डंगरहाई के संक्रमित स्वस्थ होकर लौटे"

Post a Comment