महीनेभर में 4676 आवेदन आए, सभी हल, अब प्रदेश में लागू होगी व्यवस्था

जिले में अनलॉक के बाद लोकसेवा केंद्रों पर उमड़ रही भीड़ को देखते हुए एक माह पहले कलेक्टर दीपक सिंह ने वॉट्सएप आवेदन की सुविधा शुरू की। इसके लिए हर तहसील के अलग-अलग वॉट्सएप नंबर जारी किए और लोगों को घर बैठे ही आवेदन करने के लिए प्रेरित किया। लोगों को यह सुविधा इतनी पसंद आई कि एक माह में वॉट्सएप के जरिए 4676 आवेदन आए और 4 अगस्त की स्थिति में 100 फीसदी आवेदनों का निराकरण भी किया जा चुका है। यह प्रयोग अब प्रदेशभर में किया जा रहा है।
ऐसे करें आवेदन
- अपनी तहसील का वॉट्सएप नंबर मोबाइल में सेव करें।
- इसके बाद जिस सुविधा के लिए आवेदन करना है, वॉट्सएप नंबर पर उसके आवेदन पत्र की मांग करें।
- आवेदन मिलने के बाद उसमें दी गई जानकारी मोबाइल के जरिए ही भरकर भेज सकते हैं।
- आवेदन में मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को भी अटैच कर, वॉट्सएप नंबर पर भेज दें।
- आवेदन दर्ज होने के बाद और निराकरण पर आपके नंबर पर मैसेज आएगा।
- जिस प्रमाण पत्र की मांग की गई है, वह भी आपके वॉट्सएप नंबर पर मिलेगा।
- जिसका प्रिंट निकलवाकर आप हार्ड कॉपी प्राप्त कर सकते हैं।
(नोट- जानकारी अभिनव जैन, जिला प्रबंधक लोकसेवा प्रबंधन के अनुसार)
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2F6vXoE
0 Comment to "महीनेभर में 4676 आवेदन आए, सभी हल, अब प्रदेश में लागू होगी व्यवस्था"
Post a Comment