भादौ के 5 दिन शहर में 2 इंच बारिश, अब तक 12.1 इंच बरसा पानी

शनिवार को बारिश की वजह से दिन-रात के तापमान में 1 डिग्री का अंतर बचा। शाम तक आधा इंच बारिश दर्ज की। भादौ के 5 दिन में 2 इंच बारिश हुई। शनिवार को अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री, न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री रहा। उधर 13.1 मिमी (0.5 इंच) बारिश दर्ज की। अभी तक 301.8 मिमी (12.1 इंच) बारिश हुई, जो औसत 641.4 मिमी (25.2 इंच) से 339.6 मिमी (13.3 इंच) कम है।

आगे क्या?...आज भी बरसात
मौसम विभाग के मुताबिक शहर में पूर्वी की ओर से आ रही हवा के कारण मानसून का सिस्टम बना हुआ है। जिसकी वहज से बारिश की संभावना है। रविवार को भी जिले में कहीं-कहीं बारिश होगी।

तस्वीर विश्वविद्यालय से ली गई है। इसमें प्रकृति के बीच शहर दिखाई दे रहा है। इस हरियाली के बीच एक सड़क ऐसी भी है, जिससे तस्वीर मुस्कुराती दिखाई दे रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2 inches of rain in 5 days of Bhado, 12.1 inches of water so far


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30FLlAP

Share this

0 Comment to "भादौ के 5 दिन शहर में 2 इंच बारिश, अब तक 12.1 इंच बरसा पानी"

Post a Comment