थोक दवा विक्रेता की मौत पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

जिले में कोरोना संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। विदिशा शहर के एक मेडिकल स्टोर के संचालक एवं दवाओं के थोक विक्रेता की मृत्यु कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान शनिवार को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में हुई है। इस घटना से शहर के व्यापार जगत में मायूसी का माहौल है। शहर के समस्त मेडिकल संचालकों ने दो घंटे तक अपनी दुकानें बंद रखकर इस घटना पर शोक जाहिर किया। यही नहीं मृतक दवा विक्रेता की पत्नी की भी कोरोना जांच रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है। जबकि परिवार में एक बेटे सहित अन्य सदस्यों की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई हैं। जिले में कोरोना से अब तक 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें से चार मृतक विदिशा शहर के हैं।
शनिवार को जिले में कोरोना से 16 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं। रविवार को कुल 234 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई हैं। इनमें 10 व्यक्ति जहां विदिशा शहर में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, वहीं सिरोंज में 3, कुरवाई में 2 और बासौदा तहसील में 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से संक्रमित पाया गया है। इन सभी को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है।

सिरोंज: कोरोना पॉजिटिव युवक स्वस्थ होकर वापस लौटा, लेकिन मां पॉजिटिव निकली

शनिवार को सिरोंज में एक बार फिर तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज चिन्हित हुए हैं। तीनों ही पूर्व में संक्रमित मरीजों से संक्रमित हुए हैं। रक्षाबंधन से नगर में कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला थम गया था। शनिवार सुबह एक बार फिर नगर में तीन कोरोना संक्रमितों के मिलने की जानकारी प्राप्त हुई है। 30 अगस्त को भवानी नगर इलाके में रहने वाला युवक संक्रमित पाया गया था और उसे स्वास्थ्य विभाग ने विदिशा कोविड सेंटर भेज दिया था। युवक के साथ रहने वाली उसकी 70 वर्षीय मां का सैंपल स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 2 अगस्त को लिया गया था। विदिशा में भर्ती उसके बेटे द्वारा 5 अगस्त को डाक्टरों से सम्पर्क कर अपनी मां की रिपोर्ट संबंधी जानकारी ली थी लेकिन उसे कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। समय ज्यादा हो गया तो उसने अपनी बहनों को घर पर बुला लिया और शुक्रवार को युवक की भी छुट्टी हो गई और वह विदिशा से घर वापस लौट आया। इसके बाद रात में युवक को उसकी मां के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली। युवक ने आरोप लगाया है कि समय पर जानकारी मिल जाती तो मेरी बहनों और मेरे सामने संकट की स्थिति नहीं बनती। राजीव गांधी स्मृति चिकित्सालय प्रभारी डाक्टर विवेक अग्रवाल ने बताया कि जो तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

29 जुलाई को विदिशा में भर्ती होने के बाद भोपाल किया था रेफर

सीएमएचओ डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि रविवार को विदिशा के मेडिकल स्टोर संचालक की मृत्यु भोपाल के हमीदिया अस्पताल में उपचार के दौरान हुई है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर दवा विक्रेता को इलाज के लिए 29 जुलाई को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया था। इसके एक दो दिन बाद उन्हें भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया था। जहां उनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। सीएमएचओ ने बताया कि मृतक की पत्नी की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट आना शेष है। इसके अलावा हाई रिस्की कांटेक्ट वाले अन्य व्यक्तियों की ट्रेसिंग कर सैंपलिंग की जा रही है। कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने के बाद शहर के मेडिकल स्टोर संचालक का अंतिम संस्कार भोपाल में ही किया गया है। जबकि विदिशा में उनके निधन की सूचना के बाद जिला केमिस्ट एसोसिएशन से जुड़े मेडिकल संचालकों ने घटना पर शोक व्यक्त करने के लिए दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक अपनी दुकानें बंद रखीं। ज्यादातर दवा विक्रेताओं ने दुकानें बंद रखीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30FLl3N

Share this

0 Comment to "थोक दवा विक्रेता की मौत पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव"

Post a Comment