नपा में अब नहीं हाेगा आधार अपडेट

एक तरफ जहां आधार कार्ड को संशोधित करने वाली जनपद परिसर और नगर पालिका की मशीनें बंद पड़ी हुई हैं, दूसरी तरफ बैंक, राशन दुकान, स्कूल कहीं भी पुराने आधार कार्ड स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं। लोग परेशान हैं और घबराए हुए भी। नगर पालिका में अब आधार अपडेट का काम नहीं होगा वह मशीन जनपद परिसर भेज दी गई है। यहां सोमवार से काम शुरू होने की उम्मीद है। जनपद कार्यालय पिपरिया और नपा में आधार कार्ड संशोधन कराने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते थे। इन दोनों ही जगह की मशीनें अपडेट होने की प्रक्रिया में है जिसकी वजह से काम बंद पड़ा हुआ है। नपा कार्यालय में रोजाना जो भीड़ होती थी अब वहां एक भी आदमी नजर नहीं आ रहा है। इसका कारण यहां आधार कार्ड अपडेट नहीं होना हैं। ई गवर्नेस की सहायक प्रबंधक श्रुति अग्रवाल ने बताया जनपद की दो और नपा की एक मशीन को अपडेट किए जाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उम्मीद है सोमवार से वे शुरू हो जाएगी। शासकीय स्तर पर काम करने वाली मशीनें शासन के स्वान सिस्टम पर काम करेंगी इसलिए नगर पालिका की मशीन जनपद बुला ली गई है। इस समय लोक सेवा केंद्र, पंजाब नेशनल बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में आधार अपडेट का कार्य किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aQjhOj

Share this

0 Comment to "नपा में अब नहीं हाेगा आधार अपडेट"

Post a Comment