चिंतामन गणेश मंदिर के गर्भगृह में नहीं मिलेगा प्रवेश, घरों में कर सकेंगे स्थापना

कलेक्टोरेट में कलेक्टर अजय गुप्ता की अध्यक्षता में संकट प्रबंधन समिति की बैठक हुई जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा हुई।
इसमें निर्णय लिया गया कि आने वाले त्योहार पर भी चिंतामन गणेश मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश वर्जित रहेगा। यही नहीं निजी भवनों में ही प्रतिमाओं की स्थापना की जा सकेगी। बैठक में आगामी त्योहारों एवं राष्ट्रीय पर्व को मनाए जाने के संबंध में चर्चा की गई। शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत सार्वजनिक स्थानों पर जुलूस नहीं निकाले जाएंगे। प्रतिमाओं की स्थापना निजी भवनों में की जाएगी जिसमें 5 से अधिक लोग एकत्रित न हो सकें। इसी तरह चिंतामन गणेश मंदिर में भी गर्भगृह में प्रवेश वर्जित रहेगा एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रहेगा।
बैठक में एसपी शशींद्र चौहान ने जनप्रतिनिधियों से अपील करते कहा कि वे आम लोगों को समझाएं एवं जागरुक करें कि प्रशासन का सहयोग करें। बैठक में सीईओ हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर विनोद कुमार चतुर्वेदी, एडीशनल एसपी समीर यादव, सीहोर विधायक सुदेश राय, इछावर विधायक करन सिंह वर्मा, आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, बुदनी विधायक प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30OxFDG

Share this

0 Comment to "चिंतामन गणेश मंदिर के गर्भगृह में नहीं मिलेगा प्रवेश, घरों में कर सकेंगे स्थापना"

Post a Comment