ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने लिया निर्णय, अब पचोर रोड ट्रेंचिंग ग्राउंड पर लगेगी सब्जी मंडी
नगर के सिटी क्षेत्र में सब्जी की थोक में नीलामी की जाती थी। इसमें शामिल होने वाले लोग काली मंदिर के समाने चौराहे पर वाहन खड़े कर देते थे। इससे मार्ग में आवागमन में काफी परेशानी होती थी। जिसके कारण पचोर की तरफ आने-जाने वाले वाहनाें को परेशानी का सामना करना पड़ता था।
इस पर शासन ने निर्णय लिया कि नगर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए अब पचोर रोड ट्रेंचिंग ग्राउंड पर सब्जी मंडी लगाई जाएगी। जहां सब्जियों की नीलामी हो सकेगी। सिटी क्षेत्र में तो हालत यह थी कि कुछ व्यापारी तो अपने वाहन को सड़क के किनारे ही खड़े कर अपना काम करते थे। इसको लेकर भास्कर ने दो दिन पूर्व 10 अगस्त के अंक में खबर प्रकाशित करते हुए प्रमुख मार्ग पर फैलने वाली अव्यवस्था को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया था। जिसका असर भी देखने को मिला। अब प्रशासन ने सिटी क्षेत्र में सब्जी की नीलामी का स्थान बदलने का निर्णय लिया है। इसको लेकर एक बैठक भी थौक सब्जी व्यापारियों के साथ हुई।
सड़कों और मुख्य बाजारों में कहीं भी खड़े कर देते हैं वाहन
फोरलेन मार्ग व सिटी सब्जी मंडी क्षेत्र में लोग कहीं पर भी अपने वाहन खड़ा कर देते हैं। सब्जी मंडी क्षेत्र में अव्यवस्थित वाहनों के खड़े होने से आए दिन जाम जैसे हालात निर्मित हो जाते हैं। वहीं सड़कों पर वाहन खड़े होने से आवागमन में भी काफी परेशानी होती है। ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि फोरलेन मार्ग पर अव्यवस्थित वाहन खड़े नहीं किए जाएंगे। वहीं सड़क पर सब्जियों की नीलामी नहीं हो सकेगी। ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए सब्जी मंडी नीलामी में किए गए बदलाव से अब लोगों को राहत मिल सकती है।
आदेश का पालन नहीं करने पर कार्रवाई
एसडीएम कार्यालय में आयोजित बैठक में सब्जी व्यापारियों को सब्जी मंडी के स्थानांतरण को लेकर जानकारी दी गई। इसमें उनको बताया कि जो सब्जी की नीलामी सिटी की सब्जी मंडी में होती थी। वह अब पचोर रोड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड के बाहर खाली पड़ी जगह में होगी। अगर इस निर्णय को नहीं मना गया तो सिटी की सब्जी मंडी में नीलामी की प्रक्रिया में भाग लेने वालों पर कार्रवाई होगी।
सूचना की गई सार्वजनिक
नपा परिषद ने भी इसकी जानकारी सभीजनों तक पहुंचाने कार्य किया। इसके लिए मंगलवार की सुबह नीलामी के दौरान मुनादी करा दी गई। नपा के राजस्व अधिकारी कमल परमार ने बताया कि सिटी क्षेत्र में सब्जी मंडी की नीलामी अब नहीं होगी। इसकी जगह अब पचोर रोड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कर दी गई है। जहां सब्जियों की नीलामी होगी। इसके लिए सूचना को सार्वजनिक कर दिया गया है। इस बारे में सभी सब्जी व्यापारी, आड़त करने वाले लोगों को भी बता दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र से आने-जाने वाले किसानों को भी इसकी जानकारी मिल जाए। इसके लिए लाउड स्पीकर के माध्यम से मुनादी करा दी गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fNUXO9
0 Comment to "ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने लिया निर्णय, अब पचोर रोड ट्रेंचिंग ग्राउंड पर लगेगी सब्जी मंडी"
Post a Comment