खराब निकल गया ऑनलाइन मंगाया सामान, पोस्ट मास्टर को बंधक बनाया

ऑनलाइन शॉपिंग से मंगाए प्रोडक्ट का सामान खराब निकलने पर डाकघर के ब्रांच पोस्ट मास्टर को एक व्यक्ति ने बंधक बना लिया। डाक विभाग के अधिकारियों के साथ औद्योगिक थाना पुलिस के जवान पहुंचे और उन्हें छुड़वाया। डाक विभाग ने संबंधित के खिलाफ थाने में शिकायत की है।
घटना बंजली गांव की है। यहां सब पोस्ट आफिस में चेतन डाबी ब्रांच पोस्ट मास्टर है। डाकघर के संचालन के साथ ही डाक वितरण का काम इन्हीं के जिम्मे है। ऑनलाइन प्रोडक्ट की कैश ऑन डिलेवरी देने वे विनय भूरिया के घर पहुंचे। प्रोडक्ट की डिलेवरी देने के बाद 4500 रुपए लेकर वे लौट गए। थोड़ी देर में विनय भूरिया डाकघर में आया बोला कि 4500 रुपए ले लिए और जो प्रोडक्ट दिया है वो खराब है। मेरे 4500 रुपए वापस दो। इस पर ब्रांच पोस्ट मास्टर ने जवाब दिया कि आपने प्रोडक्ट ऑनलाइन और कंपनी से मंगाया है। आप कंपनी को शिकायत करो मुझे शिकायत क्यों कर रहे हैं। भूरिया अड़ गया और बोला रुपए वापस नहीं दोगे तो मैं तुम्हें बाहर नहीं जाने दूंगा और डाकघर में बंधक बना लिया। डेढ़ घंटे तक बंधक बनाकर रखा। ब्रांच पोस्टमास्टर ने जानकारी डाक विभाग को दी। ब्रांच के इंस्पेक्टर इरफान अहमद पुलिस के साथ गांव में पहुंचे और छुड़वाया। डाक अधीक्षक प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया बंजली में पदस्थ हमारे ब्रांच पोस्टमास्टर को गांव के व्यक्ति ने पकड़ लिया था। हमारे इंस्पेक्टर ने थाने में शिकायत की है। आगे की कार्रवाई पुलिस को करना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31l9ZWk

Share this

0 Comment to "खराब निकल गया ऑनलाइन मंगाया सामान, पोस्ट मास्टर को बंधक बनाया"

Post a Comment