भांजी को जयमाला के लिए खुद स्टेज पर लेकर पहुंचे थे अटलजी, विदाई के वक्त भर आईं थी आंखें

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है। 16 अगस्त 2018 को अटल जी ने अंतिम सांस ली। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। अटलजी का इंदौर से गहरा नाता रहा है। अटलजी की एक भांजी संध्या शुक्ला इंदौर में ही रहती हैं। 1977 में संध्या की शादी में अटलजी पूरे समय मौजूद रहे थे। अटलजी संध्या को जयमाला के लिए खुद लेकर आए थे। विदाई के समय संध्या जैसे ही अटलजी से गले लगीं, उनकी आंखें भर आई थीं। अटल जी से जुड़ी कुछ यादगार तस्वीरें...


संध्या के मुताबिक- शादी के चार-पांच महीने बाद जब उनसे मिली तो मुझसे कहने लगे कि मैंने तेरा कन्यादान करके तुझे ससुराल भेजा। तुम लोगों ने मुझे विदेश मंत्रालय में ही भिजवा दिया। यह कह वे जोरदार ठहाके लगाने लगे थे।





Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g1NLOg
0 Comment to "भांजी को जयमाला के लिए खुद स्टेज पर लेकर पहुंचे थे अटलजी, विदाई के वक्त भर आईं थी आंखें"
Post a Comment