इंटकवेेल में नहीं चल रही तीसरी मोटर, हर्णे काॅलाेनी में पेयजल की सप्लाई रुकी

अमृत की नर्मदा पेयजल योजना से पूरे शहर में नर्मदा जल की सप्लाई के लिए लंबे प्रयास के बाद इंटकवेल में तीन मोटर एक साथ शुरू कराईं थी, लेकिन मुश्किल से 1 सप्ताह चलने के बाद तीनों मोटर नहीं चल सकी और एक मोटर खराब हो गई। एक मोटर खराब हाेने की वजह से हर्णे काॅलाेनी की टंकी से पेयजल की सप्लाई रुक गई है। उक्त टंकी से टेस्टिंग के बाद 1 सप्ताह भी पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। वहीं भीलपुरा और ट्रेंचिंग ग्राउंड पानी टंकी की टेस्टिंग भी नहीं हो पाई है। इधर नगरपालिका का दावा था कि मोटर जल्द ही सुधार कर लगा दी जाएगी। लेकिन एक हफ्ता बाद भी मोटर ठीक नहीं हाे पाई है।
निर्माण कंपनी ह्यूम पाइप के प्रभारी इंजीनियर भूपेश डोढके के ने बताया कि 15 दिनों पहले तीन मोटर चलाई जाती थी, लेकिन 1 सप्ताह चलने के बाद ही मोटर खराब हो गई। नपा के पास एक्स्ट्रा मोटर नहीं है, पेयजल की सप्लाई टंकियों से करने के लिए इंटकवेल में तीन मोटर चलाने की आवश्यकता पड़ेगी तभी शहर की सभी टंकियों से नर्मदा जल की सप्लाई की जा सकेगी।
टेस्टिंग भी अटकी
इंटकवेल की मोटर खराब होने की वजह से भीलपुरा और ट्रेंचिंग ग्राउंड पानी की टंकी की टेस्टिंग का काम भी अटक गया है। मोटर सुधारने के बाद ही दोनों पानी की टंकियों से टेस्टिंग की जा सकेगी। उक्त तीनों टंकियाें से 2300 कनेक्शन जोड़े गए हैं जिनमें नर्मदा पेयजल की सप्लाई की जानी है, लेकिन मोटर सपोर्ट नहीं करने के कारण लंबे समय से टेस्टिंग और पेयजल की सप्लाई का काम रुका हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YpeT3N

Share this

0 Comment to "इंटकवेेल में नहीं चल रही तीसरी मोटर, हर्णे काॅलाेनी में पेयजल की सप्लाई रुकी"

Post a Comment