स्पाेर्ट्स, डीडीनगर में कम्युनिटी काॅम्प्लेक्स व शांति बिहार में वाचनालय भवन बनाया जाएगा

मकराेनिया नगर पालिका परिषद की बैठक में साेमवार काे उपनगर विकास के अहम निर्णय लिए गए। बैठक में गौरनगर में स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स, दीनदयालनगर में कम्युनिटी काॅम्प्लेक्स, शांति बिहार में वाचनालय व सेमराबाग में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए इन सभी प्राेजेक्ट की दरें मंजूर की गई। काेराेना महामारी के चलते बाजार बैठकी का ठेका स्थगित कर ठेकेदार की राशि वापिस करने का निर्णय लिया गया।
सीएमओ पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप : बैठक दाेपहर 2 बजे नपाध्यक्ष सुशीला संतोष रोहित की अध्यक्षता में हुई। पार्षदों ने सीएमओ आरसी अहिरवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। पार्षद बाबूलाल रोहित अवैध नियुक्ति और प्लेसमेंट एजेंसी का मुद्दा उठाया था। बैठक में नगर, शांतिबिहार, शांतिपुरम में नई सीवरेज लाइन बिछाने, संत रविदास मंगल भवन की बाउंड्रीवाॅल बनाने सहित अन्य और चार निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी गई। बैठक में उपाध्यक्ष मणिलता सिंह, सांसद प्रतिनिधि संतोष रोहित, पार्षद विनीता तीरथ, रुक्मिणी गौड़, कौशल्या, कौशल्या सेन, पिंकी वर्मा, केशरबाई, हरलाल साहू, राजा रिछारिया, भागीरथ, बाबूलाल रोहित, राजू डिस्क, सीएमओ आरसी अहिरवार अादि माैजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2F6AlUt

Share this

0 Comment to "स्पाेर्ट्स, डीडीनगर में कम्युनिटी काॅम्प्लेक्स व शांति बिहार में वाचनालय भवन बनाया जाएगा"

Post a Comment