स्वतंत्रता दिवस: ध्वजारोहण में दिलाया सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने का संकल्प

आजादी का जश्न शहरवासियों ने पहली बार सादगी से मनाया गया। ध्वजारोहण तो जगह-जगह हुआ, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते कोई समारोह नहीं हुआ। जनपद कार्यालय में विधायक मोरवाल व भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला की उपस्थिति में अध्यक्ष प्रतिनिधि सोहनसिंह गुर्जर ने झंडावंदन किया। इस अवसर पर सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संकल्प जनपद सीईओ जी.एस. मुजाल्दा ने दिलाया। शिवाजी रोड पर भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम शर्मा ने, नयापुरा में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र यादव ने, तहसील चौराहे पर अध्यक्ष कृष्णचंद्र राबड़ द्वारा झंडा फहराया गया। नपा में सीएमओ कुलदीप किंशुक ने, कृषि मंडी कार्यालय पर सचिव आर.के. साकेत और जिला सहकारी बैंक में शाखा प्रबंधक सुनीलकुमार माहेश्वरी ने ध्वजारोहण किया।

यहां भी हुआ ध्वज वंदन- कन्हैयालाल मेहता विचार मंच में एमपी चाैक में महेश विजयवर्गीय ने, स्नातकोत्तर काॅलेज में डाॅ. अजय भार्गव ने ध्वज वंदन किया। ग्राम पंचायत पलदुना में आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक पुष्पा शर्मा, पंचायत सचिव पंकज पंड्या, नियाज मोहम्मद एवं कुपोषित बच्ची प्रियल के पिता बद्रीलाल राठौड़ द्वारा पौधरोपण किया। ग्राम पंचायत जांदला में ग्राम प्रधान सुमित्रा मनीष सोलंकी ने, ग्राम घुड़ावन में घनश्याम कुंवर अर्जुनसिंह ने ध्वज वंदन किया।

गांधी चाैक में विधायक मोरवाल ने ध्वज वंदन किया

गांधी चाैक पर विधायक मुरली मोरवाल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर एसडीएम डाॅ. योगेश भरसट, एसडीओपी घनश्याम बामनिया, तहसीलदार सुरेश नागर, थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति, सीएमओ कुलदीप किंशुक, युवा कांग्रेस अध्यक्ष करण मोरवाल उपस्थित थे। कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नगर पालिका परिसर मे विधायक मोरवाल की उपस्थिति में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुलदीप किंशुक ने ध्वजारोहण किया।

विद्यांजलि इंटरनेशनल स्कूल में फहराया तिंरगा: विद्यांजलि इंटरनेशनल स्कूल में संस्था प्रबंधक मनोज संगतानी, निर्देशक सुनील रचवानी एवं प्राचार्या इंदु पंजाबी ने ध्वजारोहण कर किया। अध्यापिका संगीता श्रीवास्तव ने भी संबाेधित किया।

सरस्वती स्कूल में हुआ प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान

सरस्वती विद्या मंदिर उमावि बदनावर रोड पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला एवं बाल कल्याण समिति सचिव चेतनपुरी गोस्वामी रहे। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष अशाेक गोधा ने की। विशेष अतिथि संस्था प्राचार्य विष्णु श्रोत्रिय थे। ध्वजारोहण के बाद विद्यालय का नाम गौरवान्वित कर 80 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने वाले हाईस्कूल के 17 व हायर सेकंडरी के 13 इस प्रकार कुल 30 बच्चों का सम्मानित किया। इस अवसर पर समिति उपाध्यक्ष सतीश गेहलोत, सहसिचव प्रो. लक्ष्मण चेलाणी, समिति सदस्य शांतिलाल गोयल, अरविंद माहेश्वरी, राजकुमार पोरवाल, ऋषभ नीमा, शेरसिंह झाला, पालक प्रतिनिधि सांवरिया शर्मा, प्रधानाचार्य मुरली भंवरा आदि उपस्थित थे। जानकारी आचार्य संतोष खटोड़ ने दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
समारोह में विधायक एवं एसडीएम।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DYuccV

Share this

0 Comment to "स्वतंत्रता दिवस: ध्वजारोहण में दिलाया सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने का संकल्प"

Post a Comment