प्लांटेशन के लिए लाए पौधे लगाने की बजाय िछपाकर रखे

ग्रीन इंडिया मिशन द्वारा जंगल में काम पूरा होने के बाद वन विभाग समिति खटामा ने आपत्ति उठाई है। वन क्षेत्र अधिकारियों से काम की पूर्णता की जांच की मांग की जा रही है। जब समिति के सदस्य बलदेव तेकाम ने जमानी बीट इंचार्ज से बात की तो उन्होंने कहा, पूरा काम हो चुका है, लेकिन जब समिति के सदस्य वहां पहुंचे तो लापरवाही सामने आई। प्लांटेशन के लिए लाए गए पौधे लगाने की बजाय इधर-उधर छिपाकर रखे गए थे। यह भी पता चला है कि मजदूरों को पेमेंट उनके खाते में नहीं की गई। गांव वालों ने बताया एक वन चौकी बन रही है उसमें एक भी बीम कॉलम नहीं हैं। यह भी बताया गया कि जहां पत्थर के डैम बनना चाहिए वहां पर जंगल की लकड़ी काटकर लकड़ी के डैम बना दिया। यह क्षेत्र तिलक सिंदूर से 8 किलोमीटर दूर इमलीपानी बीट के नाम से जाना जाता है। मजदूरों की शिकायत पर समिति सदस्य बलदेव तेकाम, मानसिंह कलमे, पप्पू तेकाम, सुरेश कलमे, रम्मू, प्रकाश, सुनील उईके, विनोद वारिवा वहां पहुंचे। इनका कहना है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई पूरा गांव के लोग होशंगाबाद वन मंडल अधिकारी को ज्ञापन देंगे। डिप्टी रेंजर आरके वर्मा का कहना है कि 20 हजार पौधे लगाने का प्रोजेक्ट है। काम अभी खत्म नहीं हुआ है। पौधे जहां रखे हैं वहां ट्राॅली खाली हुई होगी। जिस वन चौकी की बात की जा रही है वह टीन शेड वाला पक्का टप्पर है जो ईंट गारे से बना है। उसमें लोहा कंक्रीट का इस्तेमाल नहीं होना है। प्रोजेक्ट चलने तक इसका उपयोग होगा। प्लांटेशन में गड़बड़ी का आरोप गलत है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kf9h5M

Share this

0 Comment to "प्लांटेशन के लिए लाए पौधे लगाने की बजाय िछपाकर रखे"

Post a Comment