बिना मास्क पहने ही जन आहार के कर्मचारी बेच रहे खाना

कोविड-19 महामारी को लेकर फूंक-फूंक कर कदम उठा रहे रेलवे की तमाम कोशिशों की धज्जियां उड़ाते ये कर्मचारी हैं प्लेटफॉर्म चार स्थित जन आहार केंद्र के। मंगलवार शाम 7.20 बजे जब फ्रंटियर मेल एक्सप्रेस प्लेटफाॅर्म पर आई जन आहार केंद्र में मौजूद तीनों ही कर्मचारी बिना मास्क लगाए यात्रियों को धड़ल्ले से खाना व अन्य खाद्य सामग्री बेच रहे थे। खास बात यह है कि इसके एक तरफ स्टेशन अधीक्षक का कार्यालय तो दूसरी तरफ लॉबी और सीएमआई का ऑफिस है। स्टेशन स्टाफ के अनुसार कर्मचारी ज्यादातर इसी तरह सामान बेचते हैं।

... इसलिए ही रेलवे नहीं चला रहा ट्रेन -इसी तरह की लापरवाही की आशंका के चलते रेलवे फिलहाल ट्रेन नहीं चला रहा है। फिलहाल रतलाम स्टेशन से होकर 12 ट्रेन गुजर रही है। इसमें भी फ्रंटियर मेल लगभग हाउसफुल चल रही है। उसके स्टॉपेज के दौरान इस तरह लापरवाही सामने आ रही है, तो सभी 50 से ज्यादा ट्रेनें चलने पर क्या स्थिति होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Public food workers are selling food without wearing a mask


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iR2Kwu

Share this

0 Comment to "बिना मास्क पहने ही जन आहार के कर्मचारी बेच रहे खाना"

Post a Comment