पढ़ने की ललक घर में माेबाइल नहीं, गुणांक निकालना सीखने स्कूल पहुंचा 10वीं का छात्र

काेराेना के दाैरान साेमवार काे करीब 7 महीने बाद जिले में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुले। अभिभावकाें की सहमति से ही विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया। स्कूलाें में कोरोना संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के सारे इंतजाम रहे। पहले दिन स्कूलाें में शिक्षक ताे सारे उपस्थित रहे, लेकिन छात्र-छात्राओं की संख्या कम रही। घर में माेबाइल नहीं हाेने से पढ़ाई नहीं कर पाने और कुछ विषयाें में आ रही समस्या का हल ढूंढने विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। उन्हाेंने गणित, हिन्दी विषय में आ रही समस्याओं काे शिक्षकों से हल करवाया। एसएनजी स्कूल में कुल 426 विद्यार्थी हैं। सोमवार को पहले दिन से 22 शिक्षक उपस्थित रहे।
ये रही सुरक्षा व्यवस्था
स्कूलों की सभी कक्षाओं के गेट पर काेविड-19 के पाेस्टर में नियम लगे थे। बच्चाें काे मास्क लगाकर स्कूल में प्रवेश दिया, विद्यार्थियों को प्रवेश देने से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई। हर कमरे में हैंड सैनिटाइजर रखे। कक्षा भी सैनिटाइज कराई।
एसएनजी स्कूल : गुणांक जानना था
साेमवार दाेपहर तक छात्र 9 से 12वीं कक्षाओं के 11 विद्यार्थी पहुंचे। संजय नगर ग्वालटोली निवासी 10वीं के छात्र अर्जुन यादव पढ़ाई की ललक में स्कूल पहुंचा। अर्जुन के घर माेबाइल नहीं हाेने के कारण उसे गणित के पहले चेप्टर में लघुत्तम समावर्तक के गुणांक निकालने में समस्या हाे रही थी। शिक्षक अनिल दुबे ने स्कूल में गुणांक निकालना बताया। प्रभारी प्राचार्य अनुपमा राय ने बताया 9वीं के 6, 10वीं के 4, 11वीं का 1 छात्र स्कूल पहुंचा।
उत्कृष्ट विद्यालय : 3 छात्र ही पहुंचे

पहले दिन कक्षा 12वीं में 3 छात्र ही पहुंचे। तीनाें छात्राें ने हिंदी विशिष्ट विषय में गद्यांश-पद्यांश में भावार्थ निकालना शिक्षक केके पुरी से समझा। प्राचार्य साधना बिलथरिया ने बताया कि हमारे स्कूल में कुल 431 बच्चे हैं। इसमें से साेमवार काे 3 ही आए थे। हमारा 14 शिक्षकाें का स्टाफ भी स्कूल में उपस्थित रहा। स्कूल काे सुबह सैनिटाइज करवा लिया था। बिना मास्क किसी काे प्रवेश नहीं दिया गया। सैनिटाइजर करने के लिए स्प्रे खरीद लिया है।
साेहागपुर : छात्राें को बांटे मास्क

साेहागपुर में पहले दिन प्राइवेट स्कूलों में तो छात्रों की उपस्थिति देखी गई, लेकिन सरकारी स्कूलों में विद्यार्थी नहीं पहुंचे। विद्यार्थियों को मास्क बांटे गए। एसजेएल एक्सीलेंस स्कूल में 9वीं से बारहवीं तक एक भी छात्र स्कूल नहीं आया। प्राचार्य एसएल विश्वकर्मा ने बताया कि शासन की गाइडलाइन के मुताबिक सभी स्कूली छात्रों को स्कूल नहीं बुलाया गया है। जिन छात्रों को विषय अंतर्गत कोई परेशानी है उन्हें ग्रुप में स्कूल आने के लिए कहा गया है।
सिवनीमालवा : कन्या शाला में पढ़ने के लिए केवल एक छात्रा आई
सोमवार से 9 वीं से 12वीं के स्कूलों के स्कूल खुल गए हैं। कन्या विद्यालय में केवल 1 छात्रा आई जबकि अन्य कार्य के लिए 16 छात्राएं विद्यालय पहुंचीं। इसकी समस्याओं का समाधान करा दिया। उत्कृष्ट विद्यालय में कुल 6 बच्चे स्कूल आए थे। संस्था के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार पाटिल ने बताया कक्षा दसवीं के 4 बच्चे लक्ष्मण पिता दीपक नामदेव, देवराज केवट पिता बलदेव केवट, दुर्गेश, सुनील और कक्षा 12वीं में लोकेश पिता बलवान सिंह और अभिषेक पिता विनोद मरकाम ही आए।
डीईओ आज लेंगे वेबिनार
डीईओ रवि सिंह बघेल ने बताया पहले दिन स्कूलाें में बच्चे कम आए हैं। जिन बच्चाें काे पढ़ाई में समस्या आ रही वे स्कूल आ सकेंगे। मंगलवार को प्राचार्याें, शिक्षकाें से वेबिनार किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3chNwi7
0 Comment to "पढ़ने की ललक घर में माेबाइल नहीं, गुणांक निकालना सीखने स्कूल पहुंचा 10वीं का छात्र"
Post a Comment