दो बाइकों पर सागौन की 8 चरपट ले जाते 3 काे पकड़ा

पश्चिम वनमंडल की चिचोली रेंज में वन विभाग के अमले ने गश्त के दौरान अवैध सागौन चरपटें ले जा रहे तीन लाेगाें काे पकड़कर दाे बाइक जब्त की। वहीं एक अन्य आरोपी भाग निकला। पश्चिम वनमंडल के डीएफओ मयंक चांदीवाल ने हाल ही में चिचोली रेंज क्षेत्र में सघन गश्त के आदेश दिए थे। बीते कुछ समय से इस क्षेत्र में सख्त गश्त चल रही थी। इसी दौरान रविवार रात चिचोली रेंज में वनकर्मियों को रात्रि गश्ती के दाैरान 2 बाइक पर सागौन की 8 चरपटाें की तस्करी करते भीमपुर की तरफ आ रहे तीन आरोपियों को पकड़ा। उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की।
रविवार रात11 बजे चिचोली रेंज के खामापुर से भीमपुर की ओर रही दाे बाइकों वन गश्ती दल ने रोका। दाेनाें बाइक पर आराेपी 8 सागौन की चरपटें लेकर जा रहे थे। बिल मांगे तो आरोपियों ने बताया गया कि ग्राम घुटिया निवासी हैं और भीमपुर लकड़ी देने जा रहे हैं, लेकिन कोई कागजात उनके पास नहीं मिले। आरोपियों की बाइक और सागौन की चरपटें वन परिक्षेत्र कैंपस चिचोली लाया गया। यहां पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम तुकाराम पिता गोड़े सिंह, सनी पिता सुखराम, हरिराम पिता गोडे सिंह बताया।
इस मामले में एक आराेपी संजू वाडीवा फरार हो गया। आरोपियों ने अपना अपराध भी कबूल किया है, ओर यह भी बताया कि लकड़ी मामा के घर पहुंचाने जा रहे थे। पश्चिम वनमंडल के डीएफओ मयंक चांदीवाल ने बताया कि गश्त के दौरान चिचोली रेंज में अवैध सागौन ले जा रहे तीन लोगों को पकड़ा है। दो बाइक जब्त की हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EpEUcI
0 Comment to "दो बाइकों पर सागौन की 8 चरपट ले जाते 3 काे पकड़ा"
Post a Comment