नसरुल्लागंज में मिले थे 13 पॉजिटिव, टीम उन्हें लेने घर गई तो वहां पर कोई नहीं मिला


कोरोना को लेकर लोग अब भी लापरवाही बरत रहे हैं। सोमवार को नसरुल्लागंज क्षेत्र में कुल 13 लोगों के संक्रमित होने की बात सामने आई थी। संक्रमित होने की सूचना फोन पर देने के बाद जब स्वास्थ्य अमला उन्हें लेने पहुंचा तो एक भी नहीं मिला। सभी संक्रमित झूठ बोलकर अपने-अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए। जिससे स्वास्थ्य अमला संक्रमितों को ढूंढने के लिए भटकता रहा। लेकिन जब रिश्तेदारों को उनके संक्रमित होने की जानकारी लगी तो उन्होंने भी घर से वापस लौटा दिया। ऐसे में दूसरे दिन संक्रमित अपने-अपने घर तो पहुंच गए लेकिन कोविड केयर सेंटर जाने को तैयार नहीं है। इन संक्रमितों को तलाशने के लिए गांव-गांव स्वास्थ्य विभाग का अमला चक्कर काटता रहा। देर शाम को एसडीएम ने संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर ले जाने के लिए स्वास्थ्य अमले के साथ पुलिस बल भेजा। काफी देर तक समझाईश के बाद कुछ लोग तो कोविड केयर सेंटर जाने को तैयार हो गए, लेकिन करीब 7 लोग कोविड केयर सेंटर जाने को तैयार नहीं हुए। ऐसे में प्रशासन ने इन्हें होम आईसोलेट किया है।

मंगलवार को 8 संक्रमित
जिले में मंगलवार को 8 नए संक्रमित सामने आए हैं। इनमें सीहोर शहर के तीन, नसरुल्लागंज बड़खेड़ा खुर्द और लाड़कुई से एक-एक, बुदनी व शाहगंज से भी एक-एक और श्यामपुर के गांव भटोनी के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 832 पर पहुंच गया है। इनमें से 541 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं और 269 का अब भी उपचार चल रहा है।

मरने वालों की संख्या 22
इछावर निवासी 86 वर्षीय बुजुर्ग एक दिन पहले कोरोना से जंग हार गए। लेकिन पोर्टल पर इसकी जानकारी मंगलवार को अपडेट हुई। ऐसे में जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई। सितंबर महीने में यह दूसरी मौत है। 31 अगस्त तक जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 थी। लेकिन पिछले 8 दिनों दो और की मौत हो गई।

संक्रमितों को समझाइश दी गई है
कोरोना संक्रमित मरीजों को समझाइश दी गई है, ऐसे में मंगलवार को कुछ मरीजों को कोविड केयर सेंटर भेजा गया, जबकि कुछ को होम आईसोलेट किया है। मरीजों का कहना है कि उन्हें स्वास्थ्य में किसी प्रकार की परेशानी नहीं है, हमारी रिपोर्ट गलत आई है।
-बीएस तोमर, एसडीएम नसरुल्लागंज

रिपोर्ट की जानकारी फोन पर, लेकिन देर से पहुंचता है अमला
किसी भी व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे फोन पर संक्रमित होने की सूचना दे दी जाती है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग का अमला घंटो बाद मरीज को लेने पहुंचता है। कई बाद तो दूसरे दिन अमला संक्रमित को लेने पहुंचता है। ऐसे में संक्रमित लोग चकमा देकर चले जाते हैं। पिछले दिनों इछावर के भाऊखेड़ी में भी एक संक्रमित महिला रिश्तेदारी में चली गई थी। ऐसे में ये लोग संक्रमण तेजी से फैलाएंगे।


जब हमें कोई परेशानी ही नहीं तो हमारी रिपोर्ट पॉजिटिव कैसे आई..
गांव लाड़कुई में जब टीम कोरोना संक्रमित को लेने पहुंची तो संक्रमित ने कोविड केयर सेंटर जाने से साफ मना कर दिया। संक्रमित का कहना है कि न तो हमें सर्दी-खांसी है और न ही बुखार, फिर हमारी रिपोर्ट पॉजिटिव कैसे आई..? रिपोर्ट झूठी है हम कोविड केयर सेंटर नहीं जाएंगी। हालांकि गांव चीटीखेड़ा के संक्रमितों को बाद में समझाईश देकर कोविड केयर सेंटर ले जाया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
13 positives were found in Nasrullaganj, no one was found there when the team went to pick them up


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3m3Lyq8

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "नसरुल्लागंज में मिले थे 13 पॉजिटिव, टीम उन्हें लेने घर गई तो वहां पर कोई नहीं मिला"

Post a Comment