एक साइकिल समेत पांच हजार की सागौन जब्त, आरोपी पकड़े
वन परिक्षेत्र के अंतर्गत हीरापुर वन चौकी के अमले ने साइकिल से परिवहन हो रही अवैध सागौन जब्त करने की कार्रवाई की।
वनविभाग से मिली जानकारी के अनुसार रेंजर घनश्याम चतुर्वेदी के निर्देशन में परिक्षेत्र सहायक हीरापुर जीपी गौतम वनरक्षक राजन अहिरवार, अजय जाटव, सुरक्षा श्रमिक लखनसिंह गोरेलाल प्रजापति आदि द्वारा बीती रात को सामूहिक गस्ती के दौरान बीट पर जीप और एक साइकिल आती हुई दिखाई दी। साइकिल पर सागौन की लकड़ी रखी हुई थीं। वन अमले को देखकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए एक आरोपी लकड़ी और साइकल को छोड़कर जीप से भागने में सफल हो गया वही वन अमले की टीम ने हरदेवसिंह ठाकुर एवं भगवानदास आदिवासी लुहानी छतरपुर दोनों को पकड़ने में सफलता पाई।
जब्त साइकिल समेत एक नग सागौन 0.0072 घन मीटर जिसकी कीमत पांच हजार आंकी गईं हैं जिसे जब्त कर दोनों लकड़ी चोरों के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है जिसमें फरार एक आरोपी की तलाश जारी है। वही वन अमलें की इस कार्यवाही में एक फरार हुआ एक आरोपी जो जीप से फरार होना बताया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZltfTo
0 Comment to "एक साइकिल समेत पांच हजार की सागौन जब्त, आरोपी पकड़े"
Post a Comment