उज्जैन में सड़कें डूबीं, 15 क्षेत्रों की दुकानों में घुसा पानी, व्यापारी बोले-कारोबार करें या पानी निकालें
शहर में सोमवार को एक घंटे हुई तेज बारिश ने पूरे शहर में पानी-पानी कर दिया। एक घंटे में ही दो इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। शहर में कई इलाकों में सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया। नईसड़क और फव्वारा चौक जैसे इलाकों में पहली बार दुकानों तक में पानी भर जाने की वजह से व्यापारी परेशान होते रहे। लगातार बारिश के कारण शिप्रा में बाढ़ आ गई है। सोमवार को नदी का पानी छोटे पुल से चार फीट ऊपर तक बहता रहा और घाट के किनारों पर बने सभी मंदिर जलमग्न रहे।
शहर में चार दिनों से दिन में धूप निकलने और दोपहर बाद तेज बारिश होने का क्रम बना हुआ है। सोमवार को भी सुबह धूप निकली लेकिन इसके बाद दोपहर 2.45 बजे से घने बादल छाने के साथ ही तेज बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक घंटे में ही जीवाजी वेधशाला में 51.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। बीते 24 घंटों के भीतर शहर में 52 मिमी बारिश हुई। शहर की औसत बारिश का आंकड़ा तीन दिन पहले ही पूरा हो चुका है। बारिश के बाद दिन के तापमान में एक डिग्री की कमी आई।
गंभीर के 2 और 3 नंबर गेट फिर खोले
इधर गंभीर डेम भी ओवरफ्लो चल रहा है। पानी की आवक बढ़ने से सोमवार को डेम के गेट नंबर-2 को एक मीटर और गेट नंबर-3 को डेढ़ मीटर तक खोलना पड़ा। दिनभर दोनों गेट खुले रहे। बंगाल की खाड़ी से अरब सागर तक बने सिस्टम के कारण यह बारिश हो रही है। इसका असर 17 सितंबर तक रहने की संभावना है।
फव्वारा चौक सहित जल जमाव के क्षेत्रों में अब तक कोई कार्रवाई नहीं, रोज भर रहा पानी
जल जमाव के समाधान में नगर निगम पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। यही वजह है कि शहर के निचले क्षेत्रों के साथ व्यवसायिक क्षेत्राें में पानी भरने से लोगों का घर से निकलना और कारोबार प्रभावित होने लगा है। सोमवार शाम को हुई तेज बारिश से फव्वारा चौक की दुकानों में दो फीट तक पानी भर गया। व्यापारी अब्दुल करीम ने बताया दुकान से पानी निकालने में दो घंटे लगे।
इस दौरान निगम से कोई मदद नहीं मिली। लंबे समय से व्यापारी निगम से आग्रह कर रहे हैं कि पानी की निकासी के लिए कोई इंतजाम करें लेकिन कोई योजना तक नहीं बनाई। निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने बताया निचले क्षेत्रों में पानी भरने की समस्या है, उसके लिए योजना बना रहे हैं।
इन क्षेत्रों में भरा पानी
फ्रीगंज, दशहरा मैदान, चामुंडा माता चौराहा, मालीपुरा, दौलतगंज, एटलस चौराहा, नई सड़क, डाबरी पीठा, तोपखाना, उपकेश्वर चौराहा, छत्रीचौक, पुरानी सब्जी मंडी, केडी गेट, जूना सोमवारिया, नईसड़क, फव्वारा चौक, हनुमान नाका, चामुंडा चौराहा, तीन बत्ती चौराहा, गदा पुलिया, दानीगेट, कमरी मार्ग, केडी गेट चौराहा, जूना सोमवारिया, पिपलीनाका सहित कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35AXwl7
0 Comment to "उज्जैन में सड़कें डूबीं, 15 क्षेत्रों की दुकानों में घुसा पानी, व्यापारी बोले-कारोबार करें या पानी निकालें"
Post a Comment