एसएन में 40.4 व जीडीसी में 22.4%बढ़ा कटऑफ; कोरोना संक्रमण के कारण दूसरे शहरों में नहीं गए विद्यार्थी, इसलिए बढ़ा

सरकारी व निजी कॉलेजों में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए पहली सूची गुरुवार को जारी हुई। एसएन कॉलेज की 1510 सीटों पर 1130 व गर्ल्स कॉलेज 702 सीटों में से 440 सीटों पर प्रवेश के लिए छात्रों के नाम जारी हुए। आवंटित कालेजों में छात्रों को 8 सितंबर तक प्रवेश लेना होगा। वहीं यूजी कोर्स में 10 सितंबर से सीएलसी का पहला राउंड शुरू होगा।
यूजी की सूची में 2019-20 के मुकाबले 2020-21 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का कटऑफ बढ़ा है। गर्ल्स कॉलेज में बीए कोर्स में पिछले साल सामान्य वर्ग में कटऑफ 68.4 था, जो 22.4 अंक बढ़कर इस बार 90.8 प्रतिशत पर पहुंच गया। वहीं एसएन कॉलेज में पिछले साल बीए में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का कटऑफ 52.2 था, जो इस बार बढ़कर 92.6 प्रतिशत पर पहुंच गया।
वहीं पिछली बार की तरह इस बार भी गर्ल्स कॉलेज में बीएचएससी (बैचलर ऑफ हाेम साइंस) की 60 सीटों पर केवल 10 छात्राओं के नाम आए। जबकि कॉलेज में बीएचएससी कोर्स में पढ़ाने के लिए पर्याप्त स्थायी प्राध्यापकों की नियुक्ति है। बीएचएससी न्यूट्रीशियन की भी 25 सीटों पर केवल 7 छात्राओं के ही नाम आए।
कटऑफ बढ़ने के तीन प्रमुख कारण
1 कोरोना वायरस संक्रमण के कारण छात्र-छात्राओं द्वारा बाहरी शहर की बजाय खंडवा के महाविद्यालय का चयन।
2 कॉलेज में पीएससी के माध्यम से प्राध्यापकों की कमी की पूर्ति।
3. 12वीं का परीक्षा परिणाम 79.89 फीसदी आना है।
लड़कियां भी नहीं पढ़ना चाहती होम साइंस

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32V6NBt
0 Comment to "एसएन में 40.4 व जीडीसी में 22.4%बढ़ा कटऑफ; कोरोना संक्रमण के कारण दूसरे शहरों में नहीं गए विद्यार्थी, इसलिए बढ़ा"
Post a Comment