5 अक्टूबर डेडलाइन, कक्षा 10वीं और 12वीं के अब तक सिर्फ 30 फीसदी विद्यार्थियाें का ही रजिस्ट्रेशन

सीबीएसई से संबद्ध स्कूलाें में कक्षा 10वीं और 12वीं के अब तक सिर्फ 30 फीसदी विद्यार्थियाें का ही रजिस्ट्रेशन हाे सका है। एक हफ्ते में 70 फीसदी विद्यार्थियाें काे रजिस्ट्रेशन कराना हाेगा। बाेर्ड ने इसकी डेडलाइन 5 अक्टूबर तय की है। इससे पहले स्कूल प्रबंधनाें काे चार दिन में यानी एक अक्टूबर तक स्कूलें में प्रवेशित बच्चाें के आंकड़े यानी ओएसिस से जुड़ी जानकारी भेजनी हाेगी।

साेसायटी ऑफ प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. आशीष चटर्जी ने कहा कि स्कूल की तरफ से उस आदेश की कॉपी लगाकर पालकों को जानकारी दे दी गई है। बच्चाें का ऑनलाइन क्लास अटेंड करना बहुत आवश्यक है अन्यथा उपस्थिति के मामले में दिक्कत हाे सकती है। एसाेसिएशन ऑफ अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स के उपाध्यक्ष विनीराज माेदी ने कहा कि रजिट्रेशन फीस 2150 रुपए है। इसमें 350 रुपए माइग्रेशन शुल्क है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
On October 5 deadline, only 30 percent of the students of class 10th and 12th have registered


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cBBmk3

Share this

0 Comment to "5 अक्टूबर डेडलाइन, कक्षा 10वीं और 12वीं के अब तक सिर्फ 30 फीसदी विद्यार्थियाें का ही रजिस्ट्रेशन"

Post a Comment