63 केंद्र, 20 हजार छात्र; भीड़ से बचने के लिए अलग-अलग समय पर होगी रिपोर्टिंग, परीक्षा के बाद एक बार में एक ही छात्र बाहर निकलेगा

मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) रविवार को आयोजित की जा रही है। शहर के 63 परीक्षा केंद्रों पर करीब 20 हजार छात्र परीक्षा देंगे। प्रतिभागियों के हॉल में प्रवेश से लेकर बाहर निकलने तक के लिए एनटीए ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। प्रवेश के समय केद्रों पर भीड़ ना लगे इसलिए छात्रों को रिपोर्टिंग के अलग-अलग टाइम स्लॉट दिए हैं। 40-40 मिनट के टाइम स्लॉट में 80 से 100 छात्रों को केंद्र में प्रवेश मिलेगा। दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए 12 बजे से रिपोर्टिंग करनी होगी। डेढ़ बजे बाद किसी छात्र को प्रवेश नहीं मिलेगा।
सीसीटीवी की लाइव स्ट्रीमिंग, जैमर भी
सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करवाने के लिए एनटीए ने परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई है। एक कमरे में 12 से 15 छात्र ही परीक्षा दे सकेंगे। मेटल डिटेक्टर से जांच होगी। केद्रों पर ब्लूटूथ और सेंसर की जांच होगी। जैमर भी लगाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी। कोई भी कर्मचारी, किसी भी प्रतिभागी के डॉक्यूमेंटस को टच नहीं करेगा। एनटीए ने पूरी प्रक्रिया को ही टच फ्री बनाने पर जोर दिया है।
मास्क, ग्लव्ज, सैनिटाइजर ले जा सकेंगे
मास्क, हैंड ग्लव्ज, 50 एमएल सैनिटाइजर, पानी की पारदर्शी बोतल के साथ प्रवेश पत्र व परिचय पत्र ले जाने की अनुमति होगी। आभूषण, मोबाइल सहित अन्य उपकरण, घड़ी, फुल स्लीव के कपड़े प्रतिबंधित होंगे। चप्पल पहनकर आने की सलाह भी दी है।
रजिस्ट्रेशन रूम में सिर्फ 10 को प्रवेश, फिर 5-5 ही भीतर जाएंगे
1. गेट से स्कूल परिसर में जाने से पहले हाथ सैनिटाइज करने होंगे फिर क्यू मैनेजर में से होते हुए रजिस्ट्रेशन रूम तक जाना होगा। लड़कों और लड़कियों की अलग-अलग होगी लाइन।
2.लाइन में दो मीटर की दूरी पर खड़े होंगे छात्र, मास्क जरूरी, लाइन में फुटमार्क पर ही खड़ा होना होगा।
3.रजिस्ट्रेशन रूम के बाहर पहले थर्मल गन से तापमान मापेंगे, लंबे हैंडल वाले मेटल डिटेक्टर से जांच होगी।
4.रजिस्ट्रेशन रूम में पहले दस बच्चों को प्रवेश मिलेगा। पांच बच्चों के बाहर निकलने पर अगले पांच को प्रवेश देंगे।
5. छात्र यहां प्रवेश पत्र, आई कार्ड सहित अन्य कागज दिखाएंगे। सीट अलोकेशन लिस्ट से छात्र को एग्जाम हॉल की जानकारी दी जाएगी। किसी भी छात्र के किसी डॉक्यूमेंट को हाथ नहीं लगाएंगे रजिस्ट्रेशन रूम के कर्मचारी। टेबलों के बीच भी कम से कम तीन फीट की दूरी होगी।
6. रजिस्ट्रेशन रूम से निकलने वाले छात्र परीक्षा हॉल में जाएंगे। यहां बैठने के बाद छात्रों की टेबल पर लिफाफे रखे जाएंगे। इसमें प्रश्न पत्र के साथ ओएमआर शीट होगी। छात्रों की मैन्युअल अटेंडेंस और हैंडराइटिंग के नमूने के साथ साइन भी लिए जाएंगे। कर्मचारियों का ग्लव्ज पहनना जरूरी है। छात्रों के अंगूठे का निशान नहीं लिया जाएगा। साइन और राइटिंग के नमूने लेने की प्रक्रिया के दौरान 50% इंविजिलेटर ही हॉल में मौजूद होंगे।
7. परीक्षा के बाद एक बार में एक ही छात्र बाहर निकल सकेगा। एग्जाम हॉल के बाहर रखे पैरों से खुलने वाले डस्टबिन में मास्क और ग्लव्ज डालने होंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FB2uDi
0 Comment to "63 केंद्र, 20 हजार छात्र; भीड़ से बचने के लिए अलग-अलग समय पर होगी रिपोर्टिंग, परीक्षा के बाद एक बार में एक ही छात्र बाहर निकलेगा"
Post a Comment