संबल योजना के तहत 9 हितग्राहियों को 18 लाख की सहायता स्वीकृत
विधानसभा क्षेत्र के मालथौन स्थित मंत्री कार्यालय में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में मंत्री प्रतिनिधि के रूप में रामकुमार बघेल, सांसद प्रतिनिधि रावराजा राजपूत एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने सुनवाई की। इस अवसर पर मंत्री स्टाॅफ भी उपस्थित था। हर शनिवार काे मालथौन में जनसुनवाई का आयोजन जारी रहेगा।
जनसुनवाई में संबल योजनांतर्गत ब्रजरानी अहिरवार बेसरा, हेमा वाल्मिक मालथौन, रामप्यारी आदिवासी अण्डेला, रसोईवाली आदिवासी अण्डेला, गंगाराम यादव कुंवरपुरा, देशरानी खंगार डबडेरा, सकुनबाई अहिरवार मालथौन, रामकली लोधी अण्डेला, चिरगांववाली अण्डेला को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि स्वीकृति के आदेश सौंपे गए। जनसुनवाई में प्रमुख रूप से कोमल यादव बरोदियाकलां, पुष्पेन्द्र सिंह अटा, गजेन्द्र सिंह लोधी, वीरेन्द्र सिंह पलेथनी, वीर सिंह यादव, बलराम सिंह गब्बर सिंह, हरिशंकर कुशवाहा, संतोष अहिरवार सहित मंत्री कार्यालय स्टाफ से राजू भट्ट, बंटी श्रीवास्तव, टीनू गुप्ता, परवेज खान एवं ओमप्रकाश तिवारी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32Wkqk0
0 Comment to "संबल योजना के तहत 9 हितग्राहियों को 18 लाख की सहायता स्वीकृत"
Post a Comment