सरपंचाें ने जपं सीईओ पर अभद्रता का लगाया आराेप, मंत्री से की शिकायत

जनपद पंचायत के तहत आने वाली पंचायताें के सरपंचाें ने जनपद सीईओ पर अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने एवं कार्यप्रणाली ठीक न हाेने का आराेप लगाते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह के कार्यालय में बैठक की। उनके व्यवहार पर आक्राेश भी जताया और सीईओ देवेंद्र जैन की कार्यप्रणाली, व्यवहार को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के नाम संबाेधित शिकायती ज्ञापन मंत्री प्रतिनिधि चंद्रप्रताप सिंह को सौंपा।

जिसमें सरपंचों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि जनपद कार्यालय में आने वाले जनप्रतिनिधियों से अभद्रता की जाती है। ऐसा आरोप भी लगाया है कि विधायक निधि से स्वीकृत कामों के बिल भुगतान के लिए सीईओ द्वारा राशि की मांग की जा रही है। इसके अलावा मनरेगा के कामों का भुगतान भी नहीं किया जाता है। पंचायत के आवश्यक कामों जैसे स्कूल बाउंड्रीवाल, सीसी रोड के निर्माण की स्वीकृति नहीं दी जाती है। सरपंच संघ ने मंत्री भूपेन्द्र सिंह से मामले में हस्ताक्षेप करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।

गाैरतलब है कि इसके पहले सचिव संघ द्वारा भी सीईओ देवेंद्र जैन के व्यवहार के विरोध में मंत्री भूपेंद्र सिंह को ज्ञापन दिया गया था। वहीं जनपद सीईओ देवेन्द्र जैन का कहना है कि सभी जनप्रतिनिधियाें के साथ सम्मानित व्यवहार किया जाता है। सभी आराेप निराधार हैं। विधायक निधि के सभी काम पूरे हाे चुके हैं, सिर्फ दाे चबूतराें का काम बाकी है। बिलाें का भुगतान भी किया गया है। मनरेगा के तहत दाे माह से राशि नहीं आई है, जिससे भुगतान नहीं हाे पा रहा है। सभी पंचायताें में आवश्यकता अनुरूप बाउंड्रीवाल, सीसी राेड निर्माण की स्वीकृति दी गई है, जहां पंच परमेश्वर याेजना के तहत प्रस्ताव नहीं आए, वहां स्वीकृति नहीं दी गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sarpanch chants indecency on CEO, complains to minister


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Z7FiU7

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "सरपंचाें ने जपं सीईओ पर अभद्रता का लगाया आराेप, मंत्री से की शिकायत"

Post a Comment