शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका की दुराचार के बाद की हत्या, जंगल में ले जाकर चुनरी से गला घोंटकर हत्या करने वाला प्रेमी गिरफ्तार

कटंगी थाना क्षेत्र स्थित निदान फाॅल के पास रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी के घर से लापता होने पर परिजनों द्वारा 25 अगस्त को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गयी थी। किशोरी की तलाश में जुटी पुलिस ने एक संदिग्य युवक को पकड़ा जिसने किशोरी को जंगल में ले जाकर उससे दुराचार करने के बाद उसकी हत्या करना कबूल किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद किया। पूछताछ में आरोपी प्रेमी ने बताया कि वह पहले से शादीशुदा था और किशोरी से प्रेम प्रसंग होने पर वह शादी करने की जिद पर अड़ी थी उसे रास्ते से हटाने के लिए उसने उसकी हत्या कर दी थी।


सूत्रों के अनुसार निदान फाॅल निवासी श्रीमती शशि बर्मन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 24 अगस्त की रात परिवार के सदस्य आरती में गये थे और घर पर उनकी बेटी प्रभा अकेली थी जो कि गायब हो गयी। गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने पतासाजी करते हुए संदेह के आधार पर गोटेगाँव सालीवाड़ा निवासी चंदन मेहरा उम्र 32 को पकड़ा जो कि वर्तमान में कूड़न मोहल्ला में रह रहा था किशोरी अंतिम बार उसके साथ बाइक पर जाती हुई नजर आई थी। पूछताछ में उसने बताया कि करीब 6 माह पूर्व किशोरी उसके साथ मजदूरी करने जाती थी जिससे उसका प्रेमप्रसंग हो गया था। इस बात की जानकारी जब उसकी पत्नी गंगा बाई को लगी तो रोजना विवाद होने लगा था। उधर किशोरी भी चंदन पर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी। इसी के चलते उसने किशोरी को रास्ते से हटाने के लिए बाइक पर बैठाकर शीशपुरा पटी नोहटा जिला दमोह के जंगल में ले जाकर पहले उसके साथ गलत काम किया फिर चुनरी से गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर किशोरी का पर्स बरामद किया गया।
कब्र खोदकर निकलवाया शव
वहीं शव को 28 अगस्त को नोहटा पुलिस ने अज्ञात शव मानकर दफना दिया था जिसे कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कब्र खोदकर शव निकलवाकर परिजनांे से शिनाख्त कराई गयी। शव की शिनाख्त होने के बाद आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Gsu5Hm

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका की दुराचार के बाद की हत्या, जंगल में ले जाकर चुनरी से गला घोंटकर हत्या करने वाला प्रेमी गिरफ्तार"

Post a Comment