वाहनों की टक्कर से हुए आहत कलेक्टर कोर्ट से मिली राहत

किसी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी और वह फरार हो गया, घायल व्यक्ति ने थाने में मामला दर्ज कराया, लेकिन कई महीने बीतने के बाद भी न तो वाहनों का पता चला और न ही टक्कर मारने वालों का। पुलिस ने मामला खत्म करने कोर्ट में आवेदन कर दिया। इसी तरह किसी वाहन की टक्कर से मौत होने पर भी परिवार पर आफत आ गई लेकिन ऐसे मामलों में भी आहत लोगों तक कोई मदद नहीं पहुँची। ऐसे ही कुछ मामले कलेक्टर कोर्ट में पहुँचे। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सभी मामलों में पूरी जानकारी तहसीलदार से मँगाई जिसके बाद परिवारों को राहत देते हुए उन्हें मुआवजा देने के आदेश पारित किए गए।

ये हैं प्रकरण| अहिंसा चौक विजयनगर निवासी प्रकाशचंद्र पटेल अपनी पत्नी के साथ मोटर साइकिल से जा रहे थे। पारिजात बिल्डिंग के पास अज्ञात वाहन चालक उन्हें टक्कर मारकर भाग गया, जिससे वे घायल हो गये। थाना कोतवाली में मामला दर्ज हुआ जिसे पुलिस ने खात्मा करने लगाया। मामला कलेक्टर कोर्ट में पहुँचा जहाँ से साढ़े 12 हजार रुपये की क्षतिपूर्ति राशि देने के आदेश हुए। इसी तरह संस्कार तिवारी अपनी कार से पनागर की तरफ जा रहे थे, आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाया जिससे उनका वाहन ट्रक से टकराया और वे घायल हो गये। पुलिस को न तो वाहन मिला और न ही चालक, जिसके बाद पनागर पुलिस ने इस प्रकरण में भी खात्मा करने की बात कही।

इस मामले में घायल को साढ़े 12 हजार की मुआवजा राशि देने के आदेश हुए। ऐसे ही एक प्रकरण में चेरीताल स्कूल के पीछे रहने वाले नोखेलाल पटेल की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत होने पर एफआईआर दर्ज कराई गई। प्रकरण में पुलिस द्वारा खात्मा चाक किया गया, जिसके बाद राजस्व अधिकारियों की अनुशंसा पर कलेक्टर ने युवक के पिता के लिये सोलेशियम फण्ड से 25 हजार रुपये की राहत राशि स्वीकृत की है।पी-2



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3chRvLr

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "वाहनों की टक्कर से हुए आहत कलेक्टर कोर्ट से मिली राहत"

Post a Comment